भोपाल : निकाय चुनाव (madhya pradesh nikay chunav updates) से पहले एमपी में प्रत्याशी के नाम लेकर कांग्रेस में माथापच्ची जारी है। कमलनाथ के निवास पर इसे लेकर प्रभारियों की बैठक जारी है। इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडियो से बात की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक-दो दिन में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी फाइनल कर देगी। उन्होंने कहा कि मैं आज सभी प्रभारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रहा हूं। चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं लेकिन किसी एक को टिकट मिल पाता है। हम इसमें किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस है। इनका बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उनकी लड़ाई केवल आदिवासी समाज के लिए नहीं थी बल्कि पूरे समाज के लिए थी। वहीं, टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी में खींचतान के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं। सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है।
कमलनाथ ने कहा कि दावेदारी सब करते हैं, टिकट किसी एक को ही एक वार्ड से मिलेगी। मुख्य उद्देश्य अंत में संगठन की रक्षा करनी है किसी एक व्यक्ति की नहीं, कोई विधायक संगठन के बार में सोचे अपने बारे में नहीं सोचे। मेरे पास ऐसे भी विधायक आए जो खुद चुनाव उस वार्ड से हारे है। मुझे संगठन का हित देखना है, किसी विधायक या विशेष व्यक्ति का नहीं।