मेष :~ आपको आज धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में रुचि रहेगी । ठोस निर्णय न ले पाने की दुविधा रहेगी । शारीरिक और मानसिक बेचैनी रहेगी । धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा ।
वृषभ :~ आज आपके आय के साधनों में वृद्धि होगी । बुजुर्गों तथा मित्रों से लाभ और सुखद अनुभव मिलेगा । दांपत्यजीवन में संतोष और आनंद रहेगा । पर्यटन होगा । महिला वर्ग से लाभ और मान – सम्मान मिलेगा ।
मिथुन :~ आज आपका शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा । नौकरी – व्यवसाय परिश्रम का लाभ मिलेगा । अधिकारी वर्ग के प्रोत्साहन से उत्साह बढ़ेगा । सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । पिता से लाभ होगा ।
कर्क :~ आज आपको भाग्य वृद्धि के साथ अचानक लाभ होगा । विदेश जाने के इच्छुक लोगों के प्रयास सफल होंगे । धार्मिक कार्यों या यात्राओं पर खर्च होगा । पारिवारिक सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ सुखमय दिन बितेगा ।
सिंह :~ आज आपका पारिवारिक मनमुटाव हो सकता है । आर्थिक लाभ होगा । शारीरिक और मानसिक परिस्थिति मे सुधार होगा । परिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा ।
कन्या :~ आज आपका दांपत्यजीवन सुखद क्षणों का अनुभव करेंगे । सामाजिक और सार्वजनिक ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे । वस्त्राभूषण और वाहन की खरीदी होगी । धन लाभ होगा । सरकारी कार्य सरलता से होंगे ।
तुला :~ आज आप घर में सुख – शांति से समय बिताएंगे । कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा । नौकरी में लाभदायक समाचार मिलेगा और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा । स्त्री मित्रों से मुलाकात होगी ।
वृश्चिक :~ आज आपको स्वास्थ्य से चिंतित हो सकते हैं । संतानों की समस्याएं आ सकती हैं । स्वाभिमान भंग न हो , इसका ध्यान रखें । हालांकि वित्तीय आयोजन के लिए समय अच्छा है । शेयर – सट्टा का प्रलोभन हानि पहुंचा सकता है ।
धनु :~ आज आपको घरेलू मानसिक तनाव हो सकता है । मन की दुविधाओ से मानसिक उचाट रहेगा । माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे । अनिद्रा सताएगी ।
मकर :~ आज आप नए कार्यों के आरंभ के लिए तैयार रहें , सफलता मिलेगी । आप हर कार्य तन – मन से स्वस्थ रहकर करेंगे । व्यापार में लाभ होगा । शेयर-सट्टे में लाभ मिलैगा । मित्रों , स्वजनों और भाई – बहनों के साथ मेल – जोल रहेगा ।
कुंभ :~ आज आपके मन में दुविधा होने से कोई अनिर्णय की स्थिति रहेगी । महत्त्वपूर्ण निर्णय न लें । वाणी असंयमित रहने से पारिवारिक मनमुटाव हो सकता है । धार्मिक कार्यों पर खर्च हो सकता है ।
मीन :~ आज आप नए कार्य करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी । धार्मिक मांगलिक प्रसंगों में जाना होगा । कोई निर्णय लेते हुए दुविधा रह सकती हैं । परिवार के साथ मिष्टान्न भोजन का आनंद लेंगे । दांपत्यजीवन आनंदमय रहेगा