मेष
आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आप अपने माता पिता को किसी तीर्थस्थान पर लेकर जा सकते हैं,जिसके कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधी विवाद कानून में चल रहा है,तो उसमें आपको अभी राहत नहीं मिलेगी और वह कोई नया मोड़ ले सकती है। सायंकाल के समय आपकी योजनाओं की पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके घर अतिथि आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है,जिसको लेकर आप चिंतित रहेंगे,लेकिन आपको परिवार में किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित फैसले को लेते समय ध्यान देना होगा कि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा आवश्यक है।
वृष
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि आपका कोई जमीन ज्यादाद से संबंधित मामला आपको हानि पहुंचा सकता है और आपको अपनी बात लोगों के सामने दृढ़ता पूर्वक रखनी होगी,तभी आप कामयाब हो पाएंगे। आज पास व दूर की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं,लेकिन आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आपका किसी संपत्ति का सौदा पूरा होगा,जिसमें आपको लाभ अवश्य होगा,लेकिन आपको किसी के कहने पर अपने धन का निवेश नहीं करना है,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा,जो लोग नए व्यापार करने की सोच रहे हैं,वह कुछ योजनाएं बनाएंगे,लेकिन उन्हें अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। भाइयों के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा। विद्यार्थियों को भी कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा,लेकिन आपको व्यर्थ में व्यय करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है। आपके भौतिक साधनों में वृद्धि होगी,लेकिन आपको किसी से भी कटु वचन बोलने से पहले सावधान रहना होगा। आप संतान के भविष्य के लिए यदि कोई योजनाएं बनाने जा रहे हैं,जीवनसाथी से बातचीत अवश्य करें।
कर्क
आज का दिन आपके भौतिक सुखो व साधनो में वृद्धि का दिन रहेगा जिससे आपकी कीर्ति और बढ़ेगी और आपके चारों ओर का वातावरण के सुखमय रहेगा। आपको संतान की तरक्की देखकर प्रसन्नता होगी। परिजनों व सहकर्मियों से आज आपकी प्रगाढ़ता बढ़ेगी। आपको किसी गुप्तचर की बातों को सुनना होगा,वह आपके फायदे की हो सकती हैं। आपको नौकर का भी सुख मिलता दिख रहा है,लेकिन विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। यदि बिजनेस कर रहे लोगों का कोई प्रोजेक्ट लंबे समय से रुका हुआ है,तो उसको हरी झंडी मिल सकती है,लेकिन आपको बुद्धि से विवेक से लिए गए निर्णय में ही सफलता प्राप्त होगी और आपके पुरुषार्थ व आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। आपको अपने पुराने मित्रों का सहयोग मिलता दिख रहा है। आप संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। यदि माताजी से कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो,तो आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। आपको व्यापार में कुछ और निवेश करने से पहले विचार विमर्श करना होगा,तभी आप उसका भरपूर लाभ उठा पाएंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा, जिसके कारण आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता रहेगी,लेकिन फिर भी आप अपने खर्चों पर लगाम नहीं लगाएंगे,जो बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बनेंगे। आपको किसी नए वाहन को खरीदने का शुभ रहेगा और आपके कुछ रुके हुए काम भी आसानी से पूरे हो जाएंगे,जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी। संतान को द्वारा कोई ऐसा कार्य होगा,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा,लेकिन आपका प्रेमजीवन जी रहे लोगों में कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है,जिसको बातचीत के जरिए ही सुलझाना बेहतर रहेगा।
तुला
नौकरी से जुड़े जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा। यदि आपने किसी को उधार दिया या अपने धन का कहीं पर निवेश किया,तो वह आपको आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों को भी परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको किसी मित्र से मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर कर देंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं। राजनीति प्रतिस्पर्धा में आपको विजय प्राप्त होती दिख रही है। अविवाहित जातकों के लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं,लेकिन आपको धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर सम्मान प्राप्त होगा।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा और जिसके कारण आप अपने व्यवसाय के रुके हुए कार्य को पूरा करने मे समय व्यतीत करेंगे,लेकिन आपको किसी कानूनी कार्य में जीत मिलती दिख रही है। आपको किसी शादी पार्टी में सम्मिलित होते समय खान-पान व तेज मसालों से बने व्यंजनों को खाने पर नियंत्रण रखना होगा,नहीं तो आपको पेट से संबंधित समस्या हो सकती है। सायंकाल के समय किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको परिवार में छोटे बच्चों की बातों को सुनना व समझना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
धनु
आज का दिन विद्यार्थियों के उत्तम रहेगा। आप किसी पूजा-पाठ,सत्संग आदि में भी सम्मिलित हो सकते हैं,जो लोग नया व्यापार चला रहे हैं,उन्हें कुछ योजनाएं बनानी होंगी,तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे। सायंकाल के समय राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को कुछ नेताओं से मिलने का मौका मिल सकता है। यदि भाई व बहनों से कोई तनाव चल रहा है,तो उसमें भी सुधार होगा। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। परिवार में आपकी बातों का मान होगा,जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी।
मकर
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को अपनी चतुर बुद्धि से अपने सभी कार्य को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे,जिसे देखकर उनके कुछ शत्रुओं को परेशानी होगी,लेकिन उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे और आपस में लड़कर नष्ट हो जाएंगे। यदि आपका धंन फंसा हुआ था,तो उसके वापस आने की पूरी संभावना है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस की ओर ध्यान देना होगा,लोगों के साथ बेकार में बैठकर समय व्यर्थ ना करें,नहीं तो वह आपका कोई विवाद भी करा सकते हैं।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए पुरानी देनदारियों से छुटकारा लेकर आएगा। आप अपने पुराने रुके हुए कार्य को पूरा होने के कारण प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं,लेकिन आप शत्रुओं को अपने रास्ते से ही नाश करने में सफल रहेंगे,लेकिन फिर उनको लेकर चिंतित रहेंगे। आपको अपने बढ़े खर्चों पर लगाम लगाने बाद में आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं,जो लोग इस नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं,उन्हे कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा,नहीं तो उनका सौदा गलत साबित हो सकता है।
मीन
आज का दिन आपके धन कोष में वृद्धि का दिन रहेगा। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे,जहां आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। व्यापार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण उनकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा,जिसके कारण वह किसी से कुछ भी बोलने से पहले नहीं सोचेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपके कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं,जो आपकी चिंता का कारण बनेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए गुरुजनों से सलाह मशवरा करना होगा।