भोपाल : मुरैना जिला कांग्रेस अध्यक्ष विधायक राकेश मावई ने आज अचानक जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। विधायक राकेश मावई ने इस्तीफा देने की वजह विधायक पद की व्यस्तता को बताया है
आपको बता दें कि राकेश मावई विगत 12 वर्षों से मुरैना जिले के अध्यक्ष थे, उन्हें दो साल पहले पार्टी ने विधायक का टिकट दिया जिसपर उन्होंने जीत हासिल की। राकेश मावई इस्तीफे में लिखा कि मुरैना की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है और अब मैं उसकी सेवा करना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस ने मुरैना में कई चुनाव जीते।
पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का उदाहरण देते हुए कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने कहा कि जैसे उन्होंने अपने पद को रिक्त कर पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता को उस पद पर जिम्मेदारी दी वैसे ही मैं कमल नाथ जी के पद चिन्हों पर चलकर अपना भी एक पद पार्टी के किसी होनहार कार्यकर्ता के लिए छोड़ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में विगत 2 साल से सोच रहा था परंतु यह आज जाकर सच हुआ। विधायक राकेश मावई ने कहा कि अब मैं मुरैना की जनता की सेवा सिर्फ विधायक बनकर करना चाहता हूँ।