अयोध्या में चलेंगी हाईटेक सुविधा वाली 150 ई-बसें, यात्रियों को होगी सुविधा, रूट और किराया तय…

नई दिल्ली : इस समय देश में सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या के राम मंदिर और वहां होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हो रही है, उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से इस आयोजन को बेहतर से बेहतर बनाने के प्रयास में हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सभी व्यवस्थाओं प् र्नाजर बनाये हुए है और अपडेट ले रहे हैं, शासन ने यात्रियों की सुविधाको देखते हुए और पर्यावरण का ध्यान रखते हुए 150 ई-बसें चलाने का फैसला लिया है ये सभी बसें हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगी इसके अलावा ई ऑटो भी अयोध्या में चलेंगे।

150 हाईटेक बसें दौड़ेंगी अयोध्या में  

अयोध्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने ई-बसों और ई-ऑटो का तोहफा दिया है आज 50 बसें सड़क पर है कल 17 को इनकी संख्या 100 हो जाएगी और 20 जनवरी से संख्या बढ़कर 150 हो जाएगी, खास बात ये है कि ये ई-बसें हाईटेक सुविधों से लैस रहेंगी ये अयोध्या धाम स्टेशन से चलेंगी, हवाई अड्डों से भी इनका संचालन होगा , शासन ने 25 ई-ऑटो भी चलाने का फैसला लिया है इसमें 12 पिंक ऑटो और 13 सफ़ेद ऑटो शामिल हैं।

प्रशासन ने तय किया बसों का किराया 

ई-बसों के लिए प्रशासन ने किराया भी निर्धारित कर दिया है, नगरीय क्षेत्र में चलने वाली बसों के लिए 0 से 4 किलोमीटर के  लिए 10 रुपये, 4 से 7 किलोमीटर के लिए 15 रुपये, 7 से 10 किलोमीटर के लिए 20 रुपये, 10 से 13 किलोमीटर के लिए 25 रुपये किराया लिया जायेगा , लम्बी दूरी जैसे 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 रुपये देना होगा।

बसों के रूट तय, अलग अलग रंग की होंगी बसें 

शासन ने बसों के रूट भी तय कर दिए हैं, पीली रंग की ई बस अयोध्याधाम से कटरा शहादत गंज (राम पथ) मार्ग पर चलेगी इससे यात्री लता मंगेशकर चौराहा, कटरा, श्रीराम मंदिर, अमानी गंज, बस स्टेशन अयोध्या तक यात्रा कर सकेंगे, लाल रंग की बस सलारपुर-अयोध्या धाम रूट पर चलेगी इससे यात्री मुमताज नगर, शहादत गंज, बस स्टेशन अयोध्या, नियावा, अमानी गंज, टेढ़ी बाजार, लता मंगेशकर चौराहा, एवं अयोध्या धाम तक यात्रा कर सकेंगे, बैंगनी रंग की बस भरतपुर रेलवे स्टेशन कैंट मार्ग पर चलेगी इसमें यात्री देवकाली, सुल्तानपुर नाका, पुलिस लाइन, मकबरा, मसौधा एवं  भारत कुंड तक की यात्रा कर सकेंगे केसरिया  रंग की बस पूरा बाजार और रेलवे स्टेशन मार्ग पर चलेगी इसमें यात्री सूरज कुंड, दर्शन नगर, पूरा बाजार, देवकाली बायपास, नाका, आरटीओ ऑफिस और रेलवे स्टेशन तक की यात्रा कर सकेंगे।

अयोध्या हवाई अड्डे से भी चलेगी ई बस  

ई बसों का संचालन महर्षि बाल्मीकि अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी होगा हवाई अडडे से एक्सप्रेस सेवा का किराया 100 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है, ये बस हवाई अडडे से शहादत गंज बायपास होते हुए रेलवे स्टेशन अयोध्या रिकाबगंज नियावा, अमानीगंज, राम मंदिर, लता मंगेशकर चौराहा, साकेत ओवरब्रिज से अयोध्या धाम तक संचालित होगी।

Leave a Reply