मेष
आज आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके स्थितियों को पहचान कर ही निर्णय लेना बेहतर रहेगा, क्योंकि आज आपको आपका कोई साथी बढ़ा चढ़ाकर किसी बात को बता सकता है, जिसके कारण आप क्रोध में आ सकते हैं। भाई व बहनों से भी आज आपको बातचीत करते समय सावधान रहना होगा। यदि आप अपने धन को सट्टेबाजी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम से प्रसन्न होकर सीनियर्स आपकी सराहना करेंगे। विद्यार्थियों को भी परीक्षा में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण वह परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आपको किसी समस्या के लिए पिताजी से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है।
वृष
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नतादायक रहेगा। आप अपने लिए भी कुछ शॉपिंग कर सकते हैं, जैसे नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि पिछले दिनों से यदि आपकी दिनचर्या बिगड़ रही थी, तो आप उसे भी सुधरेंगे। आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक आयोजन में लेकर जाएंगे, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के रिटायर होने के कारण परिवार में किसी पार्टी का आयोजन किया जा सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपने किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करके निर्णय लिया, तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी परिजन से मदद मांग सकते हैं। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित है, तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है, नहीं तो आपको कोई शारीरिक समस्या हो सकती है। विदेशी कंपनियों में लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
कर्क
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आपको अपने पिछले किए गए निवेशो का लाभ मिलेगा और आप अपने पास अत्यधिक धन पाकर अपने कुछ खर्च और बढ़ा लेंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो बाद में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। छोटे व्यापारियों ने जितने लाभ की उम्मीद की थी, व्यापार में उनको इतना लाभ मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे। माता जी से आपको बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। सायंकाल के समय आप जीवनसाथी को ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
सिंह
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। यदि आप अपने धन को किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको घर के वरिष्ठ सदस्यों से किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या पर कोई गंभीर विचार करना पड़ सकता है। विद्यार्थी यदि प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को प्रपोज नहीं किया है, तो वह भी कर सकते हैं। आपको कानूनी कार्य में सोच विचार कर पढ़ना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको उसमें नुकसान होगा। सायंकाल के समय आपका अपने किसी मित्र से कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है।
कन्या
आज का दिन आपको सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको अपने कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जो लोग रोजगार के लिए लंबे समय से इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें भी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन यदि प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोग किसी और कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए अभी भी समय नहीं निकाल पाएंगे, लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण वह आपसे प्रसन्न रहेंगे। यदि आपके जीवनसाथी नाराज हैं, तो आपको उन्हे मनाने की कोशिश करें।
तुला
आज का दिन आपके लिए कठिन परिश्रम करने के लिए रहेगा। आपको व्यापार में लाभ पाने के लिए कठिन परिश्रम करने होंगे, लेकिन फिर भी आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा, जिसके कारण आपका मन थोड़ा दुखी होगा, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारीयों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। ऑफिस में कार्यरत लोगों को अपने सीनियर से बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिसमें वह पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। यदि कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जाए, तो आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है और संतान को आप पिकनिक पर लेकर जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी से किसी किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप अपने अपनी आर्थिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और जिनको किसी से भी नहीं कहेंगे। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। संतान को यदि विदेश से शिक्षा ग्रहण कराना की सोच रहे हैं, तो कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। जीवनसाथी से आपको भरपूर सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, जहां आपको धन लाभ होने की उम्मीद दिख रही है। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिल सकता है।
धनु
आज का दिन आप धर्म कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे और अपना कुछ धन दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यदि संतान को कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही थी, तो उसमें आज सुधार होगा। आप किसी नए कार्य को माता-पिता से आशीर्वाद लेकर करेंगे, तो उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे, लेकिन विद्यार्थियों को आज शिक्षा में अपनी किसी समस्या के लिए अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार में किसी छोटी बात पर वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आपको दोनों पक्षों की सुनना बेहतर रहेगा।
मकर
आज आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे व उन्हें पूरा करके ही रहेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि व्यापारियों को व्यापार में मनमुटाव लाभ लाभ मिलेगा और सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को अपने मित्रों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह चुगली लगाकर उनकी पदोन्नति में बाधा डाल सकते हैं। छोटे व्यापारियों को धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो उनका धन डूब सकता है। यदि आप संतान के लिए धन का निवेश करना चाहते हैं, तो आपको शेयर बाजार में निवेश करना बेहतर रहेगा, लेकिन जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके ही निवेश करें।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों को दूसरों से बातचीत करते समय उतना ही बोलना बेहतर रहेगा, जितना जरूरी हो। नौकरी में कार्यरत लोगों को ऑफिस में अनुशासन तोड़ने से बचना होगा, नहीं तो उन्हें सजा दी जा सकती है। आप कुछ नया करने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। खांसी जुकाम बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है। भाई बहनों के साथ यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से सुलझ सकती है, जिसके कारण आपके बीच आपसी प्रेम और गहरा होगा। संतान को तरक्की करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी।
मीन
आज आप अपने कुछ पुराने कर्ज उतारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप चिंताओं से मुक्त रहेंगे व अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। दांपत्य जीवन में चल रहे अवरोधों को आप अपने पिताजी की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे। आप अपने रुके हुए कार्य को भी पूरा करके प्रसन्न रहेंगे और स्वास्थ्य में आप कुछ गिरावट आ सकती है, जिसमें आपको डॉक्टरी परामर्श लेना आवश्यक होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। छोटे व्यापारियों को लाभ के साथ-साथ कुछ घाटा भी हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे।