भोपाल : मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। स्वाइन फ्लू का संक्रमण प्रदेश के 10 जिलों तक फैल चुका हैं। पिछले एक महीने में स्वाइन फ्लू के 40 मरीज मिले हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वाइन फ्लू का हॉटस्पॉट बन गया है। क्योंकि यहां सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिले हैं।
दरअसल, स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है। फ्लू ने प्रदेश में अबतक तीन लोगों की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार जबलपुर, इंदौर और मुरैना ने स्वाइन फ्लू संक्रमित मरीज की मौत हुई है। प्रदेश के 10 जिलों में अब तक 50 केस मिल चुके हैं। इनमें इंदौर के 34 मरीज शामिल हैं। इंदौर में कारीब 98 संदिग्धों की जांच कराई गई, जिसमें 34 मरीज संक्रमित मिले हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग 140 संदिग्धों से ज्यादा की जांच कराई गई है। इनमें 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंदौर में 34, भोपाल में 7, नर्मदापुरम में 2 और ग्वालियर, सागर, सीहोर, विदिशा, जबलपुर, राजगढ़ में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला हैं।
जबलपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण भी कोरोना के जैसे होते हैं। इस रोग में भी व्यक्ति को सर्दी,बुखार ,गले में खराश होती हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों का सेम्पल के लिए सिर्फ आईसीएमआर में व्यवस्था हैं। कोरोना और स्वाईन फ्लू के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं, दोनों ही लंग्स पर घेहरा असर छोड़ते हैं जिसके चलते शरीर से आक्सीजन की मात्रा कम हो जाती हैं।