इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले, इस बार दिखाई दे रहे हैं ये लक्षण…

इंदौर : एमपी में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरना के तीन नए मामले सामने आए हैं। मरीजों में खांसी और बुखार के लक्षण मिल रहे हैं। शुक्रवार को कुल 93 मरीजों की जांच की गई थी। इसमें तीन मरीज को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिनकी हालत भी सामान्य है। फिलहाल इंदौर में 26 केस एक्टिव हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सैत्या ने बताया कि वर्तमान में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें सामान्यतः खांसी, जुकाम और हल्का बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। इनकी जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोई भी मरीज गंभीर नहीं है सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है।

कोरोना के तीन नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। तीनों नये मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

एक सप्ताह में 63 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले

देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 3 सप्ताह से कोरोना के मामलों में 63 फीसदी की वृद्धि देखी गई। 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच देश में कोरोना के 1898 नए मामले सामने आए। 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना के 1163 केस आए थे, जो इससे पहले के सप्ताह से 39 प्रतिशत ज्यादा था। वहीं, 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना के 839 केस आए थे, जो इससे पहले के सप्ताह से 13 प्रतिशत ज्यादा था।

देशभर में एक्टिव केस 3000 के पार
67 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा हो गए हैं। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अभी ज्यादा नहीं है, लेकिन केस में लगातार, बढोतरी चिंता का विषय है। कोरोना के मामले पिछले पांच सप्ताह से लगातार बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply