मेष
आज का दिन आपको प्रत्येक मामले में सावधानी बरतने के लिए होगा। यदि आपके आस पड़ोस में कोई बात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो,तो आपको उसमें सावधान रहना होगा,नहीं तो वह आपके सिर पर आ सकती है और कार्यक्षेत्र में भी आप लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे। विवाह योग्य जातकों को भी कुछ समय और इंतजार करना होगा,तभी उनके लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं,जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं,उनके लिए आज दिन उत्तम रहेगा,लेकिन आप अपने परिवार के सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे व परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे।
वृष
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आप अपने किसी नए दोस्त के प्रति आकर्षित होंगे व बिजनेस कर रहे लोगों को यदि कोई सलाह मशवरा करना पड़े,तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति से करें,तो उनके लिए बेहतर रहेगा। आर्थिक मामलों में आज तकदीर आपका पूरा साथ देगी,क्योंकि व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप अपनी व अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों को समय से पूरा करते नजर आएंगे। यदि ससुराल पक्ष से कुछ रिश्तों में दरार चल रही थी,तो आपको उन्हें संभालना होगा। आपका कोई परिजन आपसे धन उधार मांग सकता है।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रहेगा। आपके परिवार का कोई सदस्य किसी ऐसे कार्य को अंजाम देगा,जिसके कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ेगा। निजी संबंधों के मामले में आपके कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है आज आपको परिवार में सदस्यों की जरूरतों के प्रति सावधान रहना होगा और उन्हे समय रहते पूरा भी अवश्य करना होगा। यदि आपने कुछ उम्मीदें सजोंकर रखी थी,तो उनमें से कुछ पूरी हो सकती हैं। आपको माता-पिता से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा,नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
कर्क
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ समस्या से ग्रसित रहेगा। आपको अपने किसी भी फैसले को अपनी संतान के ऊपर नहीं टालना है। किसी भी अहम फैसले को लेते समय उनके मन की राय अवश्य लेनी चाहिए। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आप किसी नए व्यवसाय को भी शुरू कर सकते हैं,जो आपके लिए दिन लाभदायक रहेगा। आप युवा लोगों को प्रोत्साहित करने में सफल रहेंगे। यदि आपको कोई लेन-दन की समस्या लंबे समय से चल रही थी,तो वह सुलझ सकती है। युवाओं को रोजगार में कुछ बेहतर अवसर मिलेंगे।
सिंह
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों में एक नई ऊर्जा लेकर आएगा। यदि आपने अपने साथी को परिवार के सदस्यों से अभी तक नहीं मिलवाया है,तो आप मिलवा सकते हैं। यदि आप किसी नई जरूरत के सामान की खरीदारी करेंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपका कोई कानून संबंधित विवाद आपके गले आकर पड़ सकता है,इसलिए आपको उसकी भी सुध बुध लेनी होगी। बच्चे आपसे कुछ फरमाइशें करेंगे,जिन्हें आप पूरी करते नजर आएंगे और उसके बाद आपको खुशी होगी। यदि आपने आलस्य किया,तो आप अपनी कुछ धन-संपत्ति की योजनाओं को भी गवां सकते हैं।
कन्या
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपनी किसी भी गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करना होगा,नहीं तो वह आपके रिश्तों को खराब कर सकती हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है,जो लोग विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं,उनके लिए दिन उत्तम रहेगा। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सताएगी,जिसके बाद आप उनके लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपको कामयाबी पाने के चक्कर में किसी के साथ गलत नहीं करना है,नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ेगा और आपको दूसरों को माफ करना भी सीखना होगा व फैसला लेते वक्त अपने दिल की अवश्य सुने।
तुला
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने व्यवसाय की कुछ रुकी हुई योजनाओं को पूरा करेंगे,जिसके बाद आप हल्का व तनाव रहित महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नए अवसरों के लिए तैयार रहना होगा,नहीं तो वह एक साथ आपके सिर पर आ सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अपने अधिकारियों के मुंह से अपनी प्रशंसा सुनकर प्रसन्न होंगे। संतान आपको कोई उपहार लेकर आ सकती है। यदि पिता जी आपको आज किसी कार्य को करने को कहे,तो आप उसे समय रहते पूरा करना होगा।
वृश्चिक
आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे,जिसके कारण आप कार्यक्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे व लोग आपकी बातों से प्रसन्न होकर आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे। प्रेम प्रसंगों के कारण आज आपका मूड कुछ खराब रहेगा,लेकिन फिर भी आप हर समस्या का समाधान निकालेंगे। आपके खर्चों में बढ़ोतरी अधिक होने के कारण आपका मासिक बजट बिगड सकता है,इसलिए आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी,नहीं तो आप अपने संचय को भी समाप्त कर देंगे। आपको कुछ ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा,जो दिखावा करते हो यानी कि मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ, क्योंकि वह आपके लिए नुकसानदायक रहेंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं आने देना है,नहीं तो आप किसी गलत काम में भी हाथ डाल सकते हैं। आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा,जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। भाई बंधुओं से चल रहा विरोध समाप्त होगा। आप मित्रों के साथ किसी निवेश संबंधी योजना में धन लगाने की सोचेंगे,लेकिन आपको परिवार का कोई सदस्य भला बुरा भी बोल सकता है,जिसकी बात का आपको बुरा नहीं मानना है। जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच कुछ तनातनी रहेगी।
मकर
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आपके ऊपर कुछ असमंजस के बादल तो छाए रहेंगे,लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्चे आसानी से निकाल पाएंगे और अपने लिए कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में कामयाब रहेंगे। आपको खानपान के मामले में अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपका पेट आदि खराब हो सकता है। यदि आपको कुछ पुरानी गंदी आदतें लगी हुई है,तो आपको उन्हे छोड़ना होगा। आपको अत्यधिक भावुकता में किसी भी निर्णय को लेने से बचना होगा,नहीं तो बाद में वह गलत साबित हो सकता है।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने अतीत में भविष्य की योजनाओं में ना डूब कर वर्तमान में निवेश करें,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों के हाथ कोई सुनहरा अवसर लग सकता है,क्योंकि उन्हें कोई बड़ा पद सौंपा जा सकता है। अध्यात्म के कार्यों के प्रति भी आपका रुझान बढ़ेगा,जिसे देखकर परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप यदि अपनी नौकरी में बदलाव चाहते हैं,तो उसके लिए कुछ समय रुकना ही बेहतर रहेगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी,नहीं तो किसी दुर्धाटना के होने का भय बना हुआ है।
मीन
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के साथ संपर्क स्थापित करेंगे और उनका लाभ भी अवश्य उठाएंगे। आपको अपने अभिभावकों व वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलता दिख रहा है। यदि कार्यक्षेत्र में आपको कोई कमजोर व्यक्ति दिखे,तो आपको उसकी मदद करनी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में यदि कोई कलह उत्पन्न हो,तो आपको उसमें ढील नहीं देनी है,नहीं तो वह लंबी खीच सकती है।