भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जेलों में आजीवन सजा काट रहे 356 कैदियों को 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कैदियों को विशेष छूट देने के लिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
उन्होंने कहा कि इन दिशा-निर्देशों का परिपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश की जेलों में आजीवन सजा काट रहे 356 कैदी रिहा किए जाएंगे।
मिश्रा ने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने विशेष परिहार नीति 2012 के तहत इनकी सजा माफ करने का निर्णय लिया है। ये 356 कैदी 15 अगस्त को रिहा होंगे।’’
उन्होंने कहा कि इन कैदियों में बलात्कार जैसे गंभीर अपराध करने वाले कैदी शामिल नहीं हैं।