साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के 5 विवादित बयान

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से जानी जाती हैं आज आपको उनके ऐसे ही 5 विवादित बयानों के बारे में बतायेंगे –

पहला बयान

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि बाहर निकलकर तुम सूरत दिखाओ या न दिखाओ। तुम खूबसूरत हो या बदसूरत, हमें क्या लेना-देना? जहां हिजाब पहनना है, वहां खिजाब लगाकर रखेंगे। जहां खिजाब लगाना है, वहां हिजाब पहनेंगे। यदि उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा। आप अपने मदरसों में हिजाब लगाओ, खिजाब लगाओ, हमें कोई मतलब नहीं। लेकिन आप देश के बाकी स्कूल-कॉलेजों का अनुशासन बिगाड़ेंगे तो यह हिंदुओं को बर्दाश्त नहीं होगा।

दूसरा बयान

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अजान को लेकर बयान दिया है. एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अजान की आवाज बहुत तेज आती है, जिससे नींद हराम हो जाती है. कुछ मरीज भी होते हैं जिनका बीपी बढ़ जाता है।

तीसरा बयान

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ‘शराब सस्ती हो या महंगी हो, शराब औषधि का काम करती है। वो आयुर्वेद में शराब यानी अल्कोहल जो होता है उसका सीमित मात्रा में औषधि का काम करता है और असीमित मात्रा में वो ज़हर होता है। इसको सबको समझना चाहिए, सुनना चाहिए और उसको अधिक लेने से जो नुकसान होते हैं उसको समझकर उसे बंद करना चाहिए। ‘

चौथा बयान

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर साध्वी ने कहा कि आज के क्षत्रिय अपनी जिम्मेदारियों को समझें। जनसंख्या नियंत्रण कानून तो उनके लिए होना चहिए, जो मुल्क में मुल्क मुखालिफ सरगरमियों करते हैं। जिनको राष्ट्र घात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है उनके लिए कानून बनना चाहिए। उन्होंने क्षत्रियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली।

पांचवा बयान

मुंबई हमले शहीद होने वाले जांबाज हेमंत करकरे को लेकर भाजपा एमपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि वे उनको शहीद नहीं मानती। उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे कुछ लोगों के लिए देशभक्‍त हो सकते हैं लेकिन असली देशभक्‍त अलग सोचते हैं। उन्होंने कहा कि उसने मेरे बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मेरे आचार्य-शिक्षक की अंगुलियों और पसलियों को तोड़ा। मुझे झूठे केस में फंसा गया। ‘