भारत में अभी तक 5G सर्विस लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन दुनियाभर में 6G पर चर्चा शुरू हो गई है. चूंकि बहुत से देशों में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है और लोग इसे यूज कर रहे हैं. ऐसे लोगों की अब नेक्स्ट जनरेशन की टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है. 5G के बाद नंबर आएगा 6G का. वैसे तो 6G को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इसे हकीकत बनने में अभी कुछ साल लगेंगे. चीन और दूसरे देशों ने 6G पर काम शुरू कर दिया है.
भारत भी 6G को लेकर तैयारी कर रहा है. भारत सरकार ने इस साल मार्च में कहा था कि साल 2030 तक भारत में 6G नेटवर्क उपलब्ध होगा. 6G को लेकर कई तरह के सवाल लोगों को मन में आते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब.
6G में कितनी मिलेगी स्पीड?
4G के मुकाबले 5G लगभग 10 गुना ज्यादा तेज है. ऐसे ही आंकलन 6G को लेकर भी लगाए जा रहे हैं. 5G के मुकाबले 6G स्पीड लगभग 100 गुना ज्यादा तेज होगी. यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के वायरलेस कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट, Mahyar Shirvanimoghaddam की मानें तो 6GB नेटवर्क पर हमें 1TB प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिल सकती है.