मुख्यमंत्री शिवराज की अधिकारियों को हिदायत, मीडिया की खबरों को गंभीरता से ले, अन्यथा मैं एक्शन लूँगा…

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि अखबारों, न्यूज़ चैनलों के माध्यम से आने वाली खबरों को लेकर सतर्क रहें। अगर खबर गलत है तो उसका खंडन करें और अगर सही है तो उस पर एक्शन लें अन्यथा मैं अफसरों पर एक्शन लूंगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि खबरें छपने पर यह तय कर लेना कि हमें क्या लेना-देना, यह प्रवृति ठीक नहीं है,आपको ही लेना-देना है, यह अपने विभाग के प्रति जवाबदार है, इसलिए विभाग में जो अच्छा हो रहा है उसका प्रचार प्रसार करें। जिलें में जो भी होता है उसके लिए आप जवाबदार है, अच्छे कामों के प्रचार की जवाबदारी सिर्फ जनसम्पर्क की नहीं है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभागों के अफसरों से कहा कि अखबार में छपने वाली अपने विभागों की खबरों पर ध्यान दे, गंभीरता से ले उन खबरों को, अगर गलत छपा है तो खंडन करें और अगर सही है तो कार्रवाई करें, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आपने कार्रवाई नहीं की तो फिर मैं करूंगा।  सीएम चौहान ने कहा कि सरकार के जनोपयोगी कार्यक्रम चलते हैं उसकी ब्रांडिंग करना विभागों की जिम्मेदारी है। सिर्फ जनसंपर्क के भरोसे न रहें। जो नवाचार या अच्छा काम करें उसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अपडेट करते रहे।

Leave a Reply