मुरैना: जिले के कोलारस इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मुकुंदी पुरा निवासी महिला का पति खेती के काम से गांव से लगे खेत में गया था। उसने पत्नी से वहीं खाना लाने को कहा था, लेकिन पत्नी किसी काम में फंस गई और उसे वहां पहुंचने में देर हो गई। इस बीच खेत में मौजूद पति गुस्से से आग बबूला हो गया, वह उसपर बरस पड़ा, बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। तभी पति ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव वहीं छोड़कर वह खेत से भाग खड़ा हुआ। आरोपी का नाम मातादीन था, मृतका की पत्नी का नाम शंकुलता देवी था। खेत से भागते हुए आरोपी ने इस घटना की जानकारी अपने किसी रिश्तेदार को दे थी।