कांग्रेस के इस नेता ने शिवराज की जिंदगी भर गुलामी की कही बात, रखी ये शर्त…

भोपाल। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि सिर्फ इतना बता दें कि ऐसा कौन सा विभाग या मंत्रालय है या योजना है जिसमें भ्रष्टाचार नहीं है। केके मिश्रा ने यह भी लिखा है कि ऐसा नहीं होने पर वे जिंदगी भर गुलामी करने को तैयार है।

अपनी बेबाकी और तीखी प्रतिक्रियाओं को लेकर जाने जाने वाले कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने एक दैनिक अखबार में छपी खबर का हवाला दिया है जिसमें स्कूली शिक्षा विभाग ने 161 करोड रुपए के टीवी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भोपाल बुलाकर आर्डर करवा लिये गए। दरअसल मध्यप्रदेश में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टेलीविजन खरीदी की एक प्रक्रिया स्कूली शिक्षा विभाग को तय करनी थी और जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों को यह काम करना था। लेकिन यह आरोप है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ऐप्को में ट्रेनिंग के नाम पर भोपाल बुलवाया गया और उनके पासवर्ड आईडी से जेम पोर्टल पर खरीदी का सामान अपलोड करा दिया गया। खबर में यह भी लिखा है कि जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी नहीं पता कि टीवी कमर्शियल या डोमेस्टिक है और उनकी क्वालिटी क्या है और जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी डर है कि यदि गड़बड़ी हुई तो जिम्मेदार वे ही होंगे और रिटायर होने के बाद पेंशन कटौती की जाएगी।

इसी खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि प्रदेश में ऐसा कौन सा मंत्रालय या योजना है जिसमें भ्रष्टाचार नहीं है। यदि शिवराज बता पाए तो मै(केके मिश्रा)जिंदगी भर गुलामी करने को तैयार हूं। मध्यप्रदेश में 2432 स्कूलों में केंद्र की योजना के तहत आईसीटी स्कूल कंप्यूटर लैब तैयार कराई जा रही है जिसमें अगर शिक्षक नहीं होंगे तो लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से विषयों की पढ़ाई करवाई जा सकेगी। प्रत्येक स्कूल को 6.5 लाख रू का बजट दिया गया है जिसमें एक स्मार्ट टीवी 65 इंच, 10 कंप्यूटर, एक ऑनलाइन यूपीएस, 10 नोटपैड और 10 कंप्यूटर चेयर खरीदना है।

Leave a Reply