जयपुर: प्रदेश कांग्रेस सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर बीजेपी सरकार को घेरने का काम करेगी। प्रदेश भाजपा की ओर से सरकार की नाकामियों को लेकर गांव गांव तक रथ यात्राएं निकाली जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों, मंडल, ब्लॉक और बूथ लेवल तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारियां की जा रही है। 26 नवम्बर से जन आक्रोश रैली का आगाज किया जाएगा। इसके बाद 1 दिसम्बर से लेकर 17 दिसंबर तक लगतार सभी विधानसभाओं में सरकार की विफलताओं को लेकर रथ यात्राएं निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी 200 विधानसभाओं के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। कई विधानसभाओं में पूर्व विधायकों को रथ यात्रा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है जबकि दरस्थ इलाकों में पार्षद और स्थानीय नेता सरकार के खिलाफ रथ यात्रा निकालेंगे। प्रदेशभर में निकाली जाने वाली जन आक्रोश रैली की तैयारियों के लिए बुधवार को जयपुर के सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल में बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश महामंत्री भजनलाल सहित की नेता उपस्थित थे।
भाजपा की ओर से 25 से 30 नवंबर तक सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर को जयपुर के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस होगी और 27 नवम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। 29 नवम्बर को जयपुर से रथ यात्रा की लांचिंग की जाएगी। फिर 1 दिसम्बर से प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रथ यात्राएं निकाली जाएंगी जो कि गांव गांव ढाणी ढाणी तक जाएगी। 17 दिसम्बर को सरकार के 4 साल का कार्यकाल पुरा होगा। ऐसे में 17 दिसंबर को काला दिवस मनाया जाएगा और प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किय जाएगा।