प्रवासी भारतीय सम्मेलन: मालवी परंपरा से किया जाएगा अतिथि-सत्कार, तैयार की जा रही 100 घरों की सूची…

इंदौर : इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन जनवरी में होने वाला है। इसके लिए अभी से ही इंदौर प्रशासन ने जोरों शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। इस सम्मेलन में विदेश से काफी ज्यादा मेहमान इंदौर आने वाले हैं। ऐसे में उनके स्वागत और आतिथ्य को लेकर भी काफी तैयारियां की जा रही है। खास बात यह है कि इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पधारो म्हारे घर जैसी अनूठी पहल शुरू की जा रही है। इसके लिए अभी तक 100 घरों की सूची बनाई जाएगी। ऐसे में जनवरी में 10 से 15 प्रतिशत अतिथियों को घर पर ठहराया जाएगा। इसके लिए अतिथियों से ही घर में ठहरने की सहमति प्राप्त की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, विदेश से इंदौर आने वाले अतिथियों को पारिवारिक माहौल देने के लिए यह फैसला किया गया है। इसके लिए ही पधारो म्हारे घर की पहल शुरू की गई है। जिसके चलते जो अतिथि घर पर रखना चाहेंगे। उन्हें उसके लिए जगह दी जाएगी। इसको लेकर विकास प्राधिकरण जयपाल सिंह चावड़ा द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया है कि भारतीय संस्कृति विश्व पटल पर अंकित हो और आने वाले अतिथि इंदौर से मीठी यादें वापस लेकर जाए, इसके लिए यह योजना बनाई गई है। ऐसे में अपने घरों को इन विदेशी मेहमानों के आतिथ्य के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

साथ ही यह भी सुविधा दी जाएगी कि उनके घर की गाड़ियों से ही अतिथियों को आगमन स्थल तक पहुंचाया जाए। साथ ही जाते वक्त उन्हें भावभीनी विदाई भी दी जाए। बताया गया है कि घरों की सूची पोर्टल में डाल कर प्रवासी भारतीय सम्मेलन के प्रतिभागियों से घरों में रूकने की सहमति ली जाएगी। ऐसे में 15 प्रतिशत मेहमानों को घरों पर रुकवाया जा सकेगा। इसके लिए प्रशासन पूरी व्यवस्था करेगी। अभी से ही इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। खास बात ये है कि अभी इसके लिए आइडीए ने संभ्रांत नागरिकों, फार्महाउस के स्वामियों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य ऐसे लोगों से जानकारी मांगी गई है जो आतिथ्य प्रदान करने की सहमति दे सके।

Leave a Reply