भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज डिंडोरी जिले के शाहपुरा पहुंचे। वे हेलीकॉप्टर से अचानक वहां पहुंचे और बेलगांव बदल सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का औचक निरीक्षण किया। उन्होने ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही के मामले में तीन अधिकारियों EE वी जी एस सांडिया, SE एस के चौधरी और SDO बेलगांव एम के रोहतास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसी के साथ उन्होने शहपुरा जिला डिण्डौरी के छात्रावास अधीक्षक कमलेश कुमार को भी सस्पेंड कर दिया
इसी के साथ मुख्यमंत्री हाई स्कूल बिलगांव का औचक निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होने स्कूल की साफ-सफाई समेत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से कक्षा में संवाद भी किया। शिक्षकों से भी पूछा की वे किस तरह से पढ़ाते हैं और उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ता। बता दें कि सीएम शिवराज पिछले कुछ समय से एक्शन में हैं और पिछले 72 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में 3 जिलों के 8 बड़े अफसरों को सस्पेंड कर चुके हैं। इनमें से कुछ को तो उन्होने सभा में भरी मंच से निलंबित करने के आदेश दिए। उनके इस रूख से बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।