नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना के केस अचानक बढ़े हैं। चीन में तो कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के नए-नए वैरिएंट अब भी आ रहे हैं। सरकार ने भी वॉर्निंग दी है कि अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। लोग सतर्क रहें।
इस बीच गुरुवार को पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने कोरोना पर ताजा स्थितियों का जायजा लिया। कोरोना का नया खतरा बीएफ.7 बना है। भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं। कोरोना पर प्रधानमंत्री की बैठक के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या फिर लॉकडाउन का दौर वापस आएगा।
दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।