ये 10 बातें कमलनाथ के जीवन के बारे में बताती हैं

कमलनाथ एक ऐसा नाम जिसे राजनीति बाजीगर भी कहते हैं जिसने मध्य प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है आइये जानते हैं उनके बारे में 10 ऐसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे।

  1. कमलनाथ जी का जन्म सन् 1946 में उत्तर प्रदेश मे हुआ इनहोने द डून स्कूल से शिक्षा ग्रहण की एवं सेंट जेवियर्स कॉलेज कलकत्ता विश्वविद्यालय से से बीकॉम की डिग्री हासिल की।
  2. 1973 मे कमलनाथ जी अल्का नाथ से विवाह के बंधन मे बंधे थे इनके दो बच्चे है जो की दोनों बेटे है।
  3. इनकी पत्नी अलका नाथ भी राजनीति मे है जानकारी के अनुसार इनहोने लोकसभा का चुनाव भी लड़ रखा है।
  4. कमलनाथ जी ने सन् 1980 मे लोकसभा की सीट हासिल की थी ओर यह कॉंग्रेस पार्टी से जुड़े है।
  5. इनहोने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की लिए लगातार 6 बार चुनाव जीता है जो अपने आप एक मिसाल है।

6.इनका बचपन से ही गांधी परिवार से तालुक रहा है कहा जाता है की कमलनाथ जी ओर संजय गांधी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे।

7.कमलनाथ जी बाल विकास परिषद और “मध्य प्रदेश भारत युवक समाज” के अध्यक्ष हैं।

  1. उन्होने कई कितबे भी लिखी है जिसमे ndia’s Environmental Concerns, India’s Century, और Bharat Ki Shatabdi, ओर इसके अलावा एक किताब पर्यावरण से जुड़ी है जिसका नाम India’s Environmental Concerns कई कितबे शामिल है।
  2. यह अधिक अमीर कैबिनेट मंत्री रहें हैं ओर इतना ही नही 2.73 अरब रुपये (INR 2,730,000,000) की संपत्ति है यह एक बड़े बिजनेस के रूप मे भी सामने आए है कहा जाता यह पैसा छिंदवाडा के विकास के लिए खुले दिल खर्चा करते है।

10.जनता ने बड़ी ऊमीद जताई है कमलनाथ जी पर जिसकी बदोलत 17 दिसंबर 2018 को इनहोने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की अब यह जनता की ऊमीद पर खरे उतरे ओर मध्य प्रदेश को तरक्की की ओर ले जाए यही कामना है।