सिंधिया घराने की ऎतिहासिक कहानी आपको बताते हैं

भारतीय इतिहास में जिस तरह योद्धा काफी प्रसिद्ध हैं, उसी तरह देश से गद्दारी करने वाले गद्दार भी काफी फेमस हैं। आज हम आपको ग्वालियर के राजा जयाजीराव सिंधिया की गद्दारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम इतिहास में काफी प्रसिद्ध है। बता दें कि ग्वालियर के राजा जयाजीराव सिंधिया पर इतिहास में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के खिलाफ युद्ध करने और देशद्रोह जैसे आरोप लगते आए हैं तो चलिए जानते हैं आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है।

जब्ती का सिद्धांत लागू कर हथिया राज्य

1853 ईस्वी में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के पति के मरने के बाद “लॉर्ड डलहौजी” ने जब्ती का सिद्धांत लागू करके उनका राज्य हथिया लिया था, जिस बात से वो काफी नाराज थीं। जिसके चलते वो सिपाही विद्रोह शुरु होने पर विद्रोहियों के साथ मिल गईं और फिर सर यूरोज के नेतृत्व में अंग्रेजी हुकूमत का डटकर सामना किया। जब अंग्रेजों की सेना किले में घुस गई तो लक्ष्मीबाई किला छोड़कर कालपी चली गईं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वहां से भी युद्ध जारी रखा।