देखिये भाजपा के रंग करोड़पतियों को दिया टिकट चुनाव में

करोड़पति प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने में भाजपा सबसे आगे हैं. भाजपा ने इस चरण में कुल 50 करोड़पतियों को टिकट दिया है. यानी भाजपा के 88 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं ।

ये हैं 10 सबसे अमीर उम्मीदवार

  1. राजीव बख्शी (आप) चौथे चरण के 624 प्रत्याशियों में सबसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजीव बख्शी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. वह कुल 56 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
  2. अनूप कुमार गुप्ता (सपा) : सीतापुर की महोली सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे अनूप कुमार गुप्ता अमीर प्रत्याशियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उनके पास कुल 52 करोड़ रुपये की दौलत है.
  3. शोभित पाठक (बसपा) : हरदोई से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शोभित पाठक के पास कुल 34 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह अमीर प्रत्याशियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
  4. राकेश सिंह (भाजपा) : रायबरेली की हरचंदपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह अमीर प्रत्याशियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. राकेश के पास कुल 33 करोड़ की दौलत है.
  5. विकास गुप्ता (भाजपा) : फतेहपुर की अयाह शाह सीट से भाजपा के उम्मीदवार विकास गुप्ता भी टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं. विकास कुल 32 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
  6. नितिन अग्रवाल (भाजपा) : हरदोई से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नितिन अग्रवाल कुल 31 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अमीर प्रत्याशियों की सूची में छठवें नंबर पर हैं. नितिन विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
  7. अदिति सिंह (भाजपा) : भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं अदिति सिंह कुल 30 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. अदिति कांग्रेस की बागी विधायक है. इस बार लह भाजपा के टिकट पर रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं. अमीर प्रत्याशियों की सूची में अदिति 7वें नंबर पर हैं.
  8. रविंद्र कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी (भाजपा) : किसान आंदोलन के लिए मशहूर लखीमपुर खीरी की पलिया सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रविंद्र कुमार कुल 28.82 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अमीर प्रत्याशियों की सूची में 8वें नंबर पर हैं.
  9. वंदना भार्गव (कांग्रेस) : सीतापुर की बिसवान सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी वंदना भार्गव 28.75 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ टॉप-10 अमीर प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं.
  10. कृष्ण कुमार सिंह (बसपा ): बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर हरदोई की बिलग्राम सीट से किस्मत आजमा रहे कृष्ण कुमार भी 10 सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में दसवें नंबर पर हैं. उनके पास कुल 28.29 करोड़ रुपये की संपत्ति है.