भोपाल : व्यापम घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने इस मामले में दर्ज एफआईआर एवं शिकायतकर्ता की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है। मध्य प्रदेश में ये चुनावी साल है और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है और इस पत्र से ये बात साफ जाहिर होरही है।
इस पत्र में गोविंद सिंह ने लिखा है कि ‘प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा दिनांक 06.10.2014 में व्यापम ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से छात्रों को प्रवेश दिए जाने के संबंध में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्पेशल टास्क फोर्स STF मुख्यालय जहांगीराबाद भोपाल को की गई शिकायत पर दिनांक 06.12.2022 को PS (थाना) एसटीएफ भोपाल में दर्ज की गई एफआईआर की एवं शिकायतकर्ता की संपूर्ण प्रमाणित प्रतियां मुझे शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें। इस गंभीर प्रकरण में अपराध दर्ज करने में लगभग 8 वर्ष लग गए। अब इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि STF पर प्रदेश की जनता का विश्वास बना रहे।’
मिशन 2023 के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों मोर्चे पर हैं। बीजेपी जहां सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को लेकर जनता को लुभाने की कोशिश में है वहीं कांग्रेस वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठा रही है। इसी सिलसिले में व्यापम का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा आठ साल पहले की गई शिकायत को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष एक्शन मोड में आ गए हैं और डीजीपी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।