इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मलेन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। 6 जनवरी से प्रवासी मेहमानों का इंदौर आगमन शुरू हो गया है। दरअसल, 8 जनवरी के दिन प्रवासी भारतीय सम्मलेन की शुरुआत होने वाली हैं। इसको इंदौर पुलिस ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए है। मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस ने सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया है। ऐसे में शहर के चप्पे चप्पे पर ड्रोन और पुलिस बल की तैनाती से निगरानी रखी जाएगी। पुलिस शहर के चप्पे चप्पे पर लगातार नजर बनाए रखी है। इसके लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि उन्हें मेहमानों के साथ कैसा व्यवहार करना है।
इतने पुलिसकर्मी की तैनाती –
प्रवासी सम्मलेन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 20 आइपीएस अधिकारियों की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी की ड्यूटी रखी गई है। वहीं इंदौर के बाहर 6 हजार पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। साथ ही 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा इंदौर के मॉल, पार्किंग, एयरपोर्ट सभी जगह सख्ती से निगरानी रखी जाएगी। क्योंकि शहर में वीआईपी मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा। इसलिए ये सुरक्षा काफी ज्यादा जरुरी है।
हेल्पलाइन नंबर जारी –
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के प्लान में गणेश मंदिर, छप्पन दुकान, सराफा, होटल, माल के बाहर कई सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। क्योंकि सम्मलेन के बाद मेहमान इंदौर शहर का दौरा कर सकते हैं। मेहमानों की सुरक्षा के लिए कई जगह हेल्प डेस्क भी बनाए गए है। जहां वह पूछताछ कर सकते हैं। ताकि उन्हें किसी भी चीज की परेशान नहीं आए। इसके अलावा अगर मेहमानों के लिए पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर 0731-4927100 और 7587630100 के द्वारा वह शिकायत कर सकते हैं।