करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर, बढ़ सकती है सम्मान निधि, 6000 की जगह खाते में आएगी इतनी राशि!

नई दिल्ली :  13वीं किस्त जारी होने से पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 12.50 करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। 1 फरवरी 2023 को केन्द्र की मोदी सरकार अपना बजट पेश करने वाली है। खबर है कि इस बजट सत्र 2023-24 में व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र सरकार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए आगमी चुनावों को देखते हुए किसान सम्मान निधि राशि में 2000 की और बढ़ोतरी की जा सकती है यानि 6 हजार की जगह किसानों को 8 हजार रुपए सालाना दिया जा सकता है। यह राशि 3 किस्तों की बजाय 4 किस्तों में हर तीन महीने में दी जा सकती है। इसका लाभ 1 अप्रैल 2023 से दिया जा सकता है।हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

क्या है पीएम किसान योजना

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, इसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में सालाना दिए जाते है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है, अबतक 12 किस्त जारी की जा चुकी है और अब किसानों को 13 किस्त का इंतजार है।

ऐसे चेक करें ताजा अपडेट

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  • अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
  • किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।वही दाएं हाथ पर आपको सबसे ऊपर eKYC लिखा भी मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और OTP डालें।अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
  • कोई परेशानी होने पर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply