MP : रातों रात लखपति बना युवक, मिट्टी की खदान से मिला 4.38 कैरेट का हीरा…

पन्ना : आपने यह तो सुना ही होगा कि चंद मिनटों में कोई लखपति बन जाता है तो कोई करोड़पति बन जाता है। दरअसल किसी की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि उन्हें पता भी नहीं होता है और उनकी किस्मत चमक उठती है। उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होता वहीं कुछ लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर पाते। खैर यह तो एक कहावत है। लेकिन हाल ही में एक युवक के साथ ऐसा ही कुछ घटित हुआ है। वह युवक रातों-रात लखपति बन गया।

दरअसल, जब सुबह वॉक के लिए युवक घर से निकला तो मिट्टी की खदान के पास से उसे एक जैम क्वालिटी का पत्थर मिला। ये पत्थर हीरा था। जैसे ही युवक को ये मिला वो तुरंत घर गया उसके बाद हीरा लेकर वह पन्ना के डायमंड ऑफिस पहुंचा। हालांकि आपको बता दे, पन्ना जिले में ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई लोगों को यहां से हीरे प्राप्त हुए है।

हालांकि कुछ लोग इसके बारे में जानकारी दे देते हैं तो कुछ किसी को भी नहीं बताते। लेकिन पन्ना जिले के इस युवक ने हीरा मिलते ही डायमंड ऑफिस में जा कर इसकी जांच पड़ताल करवाई। उसने हीरा परखने वाले को हीरा दिखाया तब यह बताया गया कि यह हीरा उज्जवल जैन क्वालिटी का है। ये प्रति कैरेट अच्छे दामों में बिकता है।

इसको सुनकर युवक के खुशी के ठिकाने ही नहीं थे। क्योंकि वह समझ गया था कि यह हीरा लाखों रुपए का है। जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के रहने वाले इंदरजीत को यह हीरा मिला है। दरअसल वह जब सुबह घूमने के लिए निकले थे तो हीरा खदान के पुराने मिट्टी के ढेर के पास उन्हें कुछ चमचमाता हीरा मिला। जिसके बाद वह उसके पास गए तो उन्होंने देखा कि वह हीरा है। हीरा 4.38 कैरेट वजन का है यह करीब 20 लाख के लगभग आंकी जा रही है।

Leave a Reply