इंदौर : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी वाइफ जया बच्चन के साथ इंदौर पहुंच चुके हैं। उनकी एक वीडियो भी सामने आई है। आज वह इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यक्रम आज शाम 4 बजे शुरू होगा। वह आज उद्घाटन के बाद 10 मिनिट का संबोधन भी देंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से शामिल होकर सभी को संबोधित करेंगे।
आपको बता दे, इंदौर स्वच्छता के साथ मेडिकल सुविधाओं में भी सबसे आगे है। इंदौर को मेडिकल हब कहा जाता है। ऐसे में इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का खुलना बेहद खास है। अब आपको इंदौर में खुल रहे कोकिलाबेन अस्पताल में हर सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जानकारी के मुताबिक, कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन में टीना अंबानी और अनिल अंबानी भी महानायक के साथ इंदौर आने वाले हैं। ये कार्यक्रम इंदौर में शाम 4 बजे शुरू किया जाएगा। जो डेढ़ घंटे चलेगा। अमिताभ बच्चन शाम 4 बजे इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
उनके उद्घाटन करने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के सीईओ का भाषण रहेगा। वहीं टीना अंबानी अस्पताल की सुविधाओं के बारें में सभी को जानकारी देंगी। उसके बाद महानायक का संबोधन रहेगा। वह सभी को ग्रीड करेंगे।
ऐसी है अस्पताल की सुविधा और खासियत –
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में मरीजों के बेहतन इलाज और देखभाल के लिए कई तरह की सुविधाए बनाई गई है। इस अस्पताल में 10 सेंटर्स आफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट बना कर तैयार किए गए है।
साथ ही नए चिकित्सा उपकरणों से भरे एक्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कांप्लेक्स भी तैयार किया गया है जो मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में मदद करेंगे। इतना ही नहीं अस्पताल में 100 से ज्यादा डॉक्टर्स और 300 से ज्यादा नर्स मौजूद रहेगी। इसके अलावा सबसे खास इस अस्पताल में फुल टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम बनाया गया है। ऐसे में चोबीसों घंटे यहां विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।