भोपाल : वर्तमान में एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के कारण कभी ठंड तो कभी बारिश देखने को मिल रही है और हवाओं का भी रूख बदल गया है। एमपी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश और बादल छाए रहने का दौर 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है, हालांकि 25 जनवरी तक तापमान में गिरावट आने का अनुमान है जबकि 29 जनवरी के बाद एक बार ठंड पलटवार कर सकती है।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है, इससे राजस्थान के मध्य क्षेत्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी आ रही है जिससे बादल छा रहे है और बारिश हो रही है। प्रदेश में 22 से 25 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे। कुछ-कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है, तो कोहरे का असर भी रहेगा। चूंकि, 24 जनवरी से फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ है। इसके बाद गहरे बादल आएंगे। 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।
एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है, इसके असर से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसी तरह ओडिशा पर एक प्रति-चक्रवात बना हुआ है। इन 4 मौसमी प्रभावों के कारण आगामी दिनों में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
- एमपी मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि आज रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली समेत 8 जिलों में बारिश के आसार हैं।
- ग्वालियर, भोपाल, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, राजगढ़ और दतिया में घना कोहरा छाया रहेगा।
- रीवा संभाग के जिलों के साथ पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
- इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी समेत मालवा-निवाड़ में भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा।
- सोमवार से ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों में वर्षा होने की भी संभावना है।
- ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में कोहरा, धुंध छाने की भी संभावना है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल
- पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रीवा में सिरमौर में 3, हनुमना में दो, नईगढ़ी में दो, सेमरिया में एक, गुढ़ में एक एवं जवा में एक मिमी वर्षा हुई।
- सतना के नागौद में दो एवं रघुराजनगर में 1.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। रविवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम 50 से 200 मीटर दृश्यता खजुराहो में रही।
- ग्वालियर में 500 मीटर, भोपाल में 800 मीटर,दतिया, दमोह एवं शिवपुरी में दृश्यता 500 से 1000 मीटर तक रही।
- मध्य प्रदेश में सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में रिकार्ड किया गया।
- प्रदेश में सबसे ठंडा ग्वालियर रहा, यहां 8.8 तापमान रहा है।
- प्रदेश के अन्य जिलों में 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। दिन का तापमान एक बार फिर 32 डिग्री के पास पहुंच गया है।
- जबलपुर और रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
- रीवा-छतरपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्का कोहरा देखा गया।
- शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान विशेष रूप से बढ़े।
- न्यूनतम तापमान शहडोल, नर्मदापुर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया।
- रविवार को न्यूनतम तापमान ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में बढ़ा एवं शेष जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं ।
- न्यूनतम तापमान रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहा। भोपाल, सागर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहा।
- ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य रहा।