राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगीं प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक ‘मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार’ का विमोचन…

भोपाल : छत्तीसगढ़ की महामहिल राज्यपाल अनुसुईया उइके शनिवार, 28 जनवरी को लेखक प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक “मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार“ का विमोचन करेंगी। कलियासोत रोड स्थित वाल्मी संस्थान में सुबह 11.30 बजे होने वाले विमोचन कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत विशिष्ट अतिथि होंगे। वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जे.एस. माथुर, वरिष्ठ पत्रकार एन.के. सिंह, विजयदत्त श्रीधर, उमेश त्रिवेदी एवं रमेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पुस्तक में मध्यप्रदेश के चुनाव के इतिहास, नवाचार तथा विभिन्न उपयोगी संदर्भ सामग्री का समावेश किया गया है।

बता दें कि प्रलय श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग में राजधानी भोपाल में लंबे समय तक महत्वपूर्ण पद पर रहे और फिलहाल सागर में पदस्थ हैं। वे साल 1981 में शासकीय सेवा में आए और 1987 में भोपाल के जनसंपर्क विभाग में पदस्थापना हुई। प्रलय श्रीवास्तव विधानसभा में भी प्रतिनियुक्ति पर रहे और छात्र जीवन से ही इनकी चुनावों में गहरी रूचि रही है। वर्तमान में आप सागर जनसंपर्क विभाग में पदस्थ हैं। लेखक ने मध्य प्रदेश निर्वाचन कार्य में लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के प्राप्त अनुभव और संदर्भित सामग्री के आधार पर ये पुस्तक लिखी है। इस कार्यक्रम में में प्रख्यात गायिका सुहासिनी जोशी का गायन भी होगा।

Leave a Reply