भोपाल : कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया, विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए इसे बड़े फायदे के रूप में देखा जा रहा है, प्रीति सूरी ने आज भोपाल पहुंचकर पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और फिर भाजपा ज्वाइन कर ली ।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में प्रीति सूरी को भाजपा में शामिल किया गया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर इसकी अधिकारिक घोषणा की।
इससे पहले आज विजयराघवगढ़ बीजेपी विधायक संजय पाठक, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं 3 बीजेपी पार्षदों के साथ कटनी में विकास की मांग को लेकर प्रीति सूरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की थी ।
वीडी शर्मा ने महापौर प्रीति सूरी को विकास का भरोसा दिलाया, इस मुलाकात से तय हो गया था कि प्रीति भाजपा ज्वाइन कर लेंगी, वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद निर्दलीय विधायक प्रीति सूरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकत की और फिर भाजपा में आस्था जताते हुए ज्वाइन कर लिया ।