मध्यप्रदेश के युवा बढ़ रहे हैं स्टार्टअप की ओर

मध्य प्रदेश में लगभग 1800 स्टार्टअप स्थापित किए गए हैं और इसमें से 40 प्रतिशत स्टार्टअप बेटियों और बहनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के लिए इनोवेट का मंत्र दिया है। इसके परिणामस्वरूप 2014-15 में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत को 81वां स्थान मिला है। अब हम 46वें नंबर पर आ गए हैं।

इंदौर में युवाओं ने शुरू किए 800 करोड़ तक के स्टार्टअप

मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर के युवाओं द्वारा स्थापित स्टार्टअप की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर के बच्चों के स्टार्टअप को देखकर वह हैरान हैं। उनका स्टार्टअप कमाल कर रहा है। कोई 700-800 करोड़ रुपये और कोई दो हजार करोड़ रुपये स्टार्टअप कंपनी बन गए हैं। जब इंदौर कर सकता है तो राज्य के अन्य क्षेत्रों के बच्चे भी ऐसा कर सकते हैं और करना ही होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि इस साल कम से कम दो लोगों को यूनिकॉर्न स्टार्टअप का दर्जा मिले और इसके लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मध्य प्रदेश में लगभग 1800 स्टार्टअप स्थापित किए गए हैं और इसमें से 40 प्रतिशत स्टार्टअप बेटियों और बहनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के लिए इनोवेट का मंत्र दिया है। इसके परिणामस्वरूप 2014-15 में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत को 81वां स्थान मिला है। अब हम 46वें नंबर पर आ गए हैं।