मुरैना : लोगों को जागरुक करने का संकल्प, रोजाना 100 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर रहे रोहित सिरसाम…

मुरैना : आज के समय में भी जल, जंगल के प्रति प्रेम भाव रखने वालों की संख्या काफी है। हालांकि, मनुष्य की बढ़ती जनसंख्या से जानवर, पक्षी, जंगल आदि धीरे- धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं। जिसे बचाना आने वाले जेनरेशन के लिए बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए सिवनी के रहने वाले रोहित सिरसाम ने जल, जंगल और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जन जागरूकता का बीड़ा उठाया है। इसके लिए वो कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक साइकिल से भ्रमण कर चुके हैं। इसी कड़ी में वो आज मुरैना जिले में पहुंचकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। जहां भव्य रूप से फूल माला पहना कर रोहित को सम्मानित किया गया।

रोज 100 किलोमीटर कर रहे यात्रा

रोहित सिरसाम साइकिल से मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर जन जागरूकता का संदेश दे रहे हैं जो कि सिवनी आमाझिर गांव में मिस्त्री का काम छोड़कर जंगल और वन्य प्राणियों की सुरक्षा का संकल्प लिया है। इसके लिए वो लगातार प्रयासरत हैं और सर्दी के मौसम में भी साइकिल से हर रोज 100 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं। उनका संकल्प है कि मध्य प्रदेश के हर शहर एवं गांव- गांव जाकर लोगों को प्रकृति को बचाने के लिए प्रेरित करेंगे।

कन्या कुमारी से कश्मीर तक कर चुकें है भ्रमण

इस खास मौके पर रोहित सिरसाम ने बताया कि इससे पहले कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक साइकिल से भ्रमण कर चुके हैं। इसके बाद, जंगल और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में साइकिल से भ्रमण कर रहे हैं। प्रकृति को बचाने के लिए स्कूल के बच्चों एवं आमजन को एक पौधा लगाने का भी आह्वान कर रहे है। इस प्रेरणादायक सोच को लेकर वन मंत्री कु.विजय साह के पास पहुंचे। जहां वन मंत्री ने उन्हें सम्मानित किया है। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी स्वरूप दीक्षित, एसडीओ प्रतीक दुबे, देवरी अधीक्षक भूरा गायकवाड,वन कर्मचारी मान सिंह एवं वन कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply