किसानों का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस दिन जारी होगी 13वीं किस्त! खाते में आएंगे 2000, ई-केवाईसी पर अपडेट…

नई दिल्ली : 2 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2023-24 में किसानों को कई सौगात दी गई लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई और ना ही एमएसपी पर कोई घोषणा हुई। हालांकि बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई है। वही संभावना जताई जा रही है कि होली से पहले फरवरी में कभी भी 13वीं किस्त जारी की जा सकती है।

योजना के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा था कि जनवरी तक किस्त जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ,  अब चुकी बजट पेश हो चुका है,  ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फरवरी महीने में 13वीं किस्त के 2000-2000 किसानों के खाते में भेजे जा सकते है। हालांकि सरकार की तरफ से अब तक कोई तारीख सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए किसान अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करते रहे ।

वही जिन किसानों ने अबतक ईकेवाईसी नहीं करवाई है वे जल्द करवा लें, क्योंकि पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी (eKYC) जरूरी है।ध्यान रहे योजाना के तहत जिन किसानों ने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है, केवल उन्हीं किसानों के खाते में 2000 रुपए जारी किए जाएंगे, अन्य को इसका लाभ नहीं मिलेगा।किसान ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल से किया जा सकता है। किसान बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों तक पहुंच सकते हैं। किसान स्‍वयं ओटीपी माध्‍यम से ई केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे।

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

ऑनलाइन ऐसे करें e KYC

  • सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के नीचे लिखे e KYC टैब पर क्लिक करें।
  • जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें।इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • फिर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें। आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

PM KISAN- ऐसे चेक करें अपडेट

  • अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं और आप भी अपना स्टेटस चेक करके जानना चाहते हैं कि आपको किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं, इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना हैफिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • अब आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करना है।फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपको अपना स्टेटस दिखने लगेगा। यहां आपको देखना है कि पात्रता, ई-केवाईसी और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है ।
  • अगर इन तीनों के आगे ‘YES’ लिखा है, तो आपको किस्त के पैसे मिल सकते हैं, लेकिन अगर इनमें से किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।

Leave a Reply