रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के आपको बता दें कि जिले का बदवार सोलर प्लांट विश्व के बड़े सोलर प्रोजेक्ट में से एक है। जहां लंबे समय से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। दरअसल, यहां से तार व केबल चोरी होने की घटना सामने आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें उन्हें आज सफलता हासिल हुई है।
फेंसिंग तार काटकर जाते थे अंदर
चोर रात के समय अपने गिरोह के साथ फेंसिंग तार को काटकर प्लांट के भीतर जाते थे फिर वहां से उच्च क्वालिटी वाली केबल चुराते थे। जिसके कापर वायर को बाजार में उच्च दाम पर बेच देते थे। जिनपर शक होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। तभी एक बदमाश ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर 50 हजार की तार जब्त की गई है।
गुढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ने दी जानकारी
मामले को लेकर गुढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि प्लांट से लगातार चोरी की घटना सामने आ रही थी। जिसपर अंकुश लगाने के लिए केवल मात्र संदेह के आधार पर एक बदमाश से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए सारी सच्चाई बयान कर दी। जिनके पास से 50 हजार की तार जब्त की गई है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।