भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर ट्वीट कर सनसनी फैला दी है, दरअसल मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को लेकर फिर एक बार चर्चा में आई प्रदेश की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने ओरछा में शराबबंदी के लिए जनजागरण कर, अपने एलान के मुताबिक एक शराब दुकान को गोशाला बना दिया था। उमा भारती ने कुछ समय पहले इसी शराब दुकान में गोबर फेंककर विरोध दर्ज किया था। यह दुकान निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा के प्रसिद्ध रामराजा मंदिर के बाहर है।

उमा भारती ने सवाल किया था कि आखिर मंदिर से कुछ दूरी पर यह दुकान कैसे संचालित की जा रही है, अब इसी दुकान को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “ओरछा की शराब की दुकान न हट पाने का रहस्य खुल गया, हमारी सरकार ने जब बंद करने का नोटिस दिया तो तीन बातें गलत तरीके से प्रस्तुत की गई”।
उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट “यह तर्क दिया गया कि यह ओरछा के रामराजा सरकार के मंदिर से 1 किलोमीटर से ज्यादा दूर है। यह नहीं लिखा गया कि यह रामराजा सरकार के मंदिर के प्रवेश द्वार के मुहाने पर है एवं रोड के मध्य से सिर्फ 17 फीट की दूरी है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक वहीं से प्रवेश करते हैं, सरकार के पास सबसे बड़ी शक्ति होती है हमारी सरकार ऐसी शराब की दुकानों के सामने कैसे शक्तिहीन हो गई यह खोज का विषय है। इतनी जानकारी इकट्ठी करने के बाद मैं यहां के सांसद एवं विधायक को शत-प्रतिशत इसके लिए दोषी मानती हूं , वह दोनों हमारे मुख्यमंत्री जी को सत्य से अवगत ही नहीं करा पाए, अब मैं इन दोनों से बात करूंगी, क्या इन्हें राम का नाम लेने एवं रामराजा सरकार की जय बोलने का अधिकार है”? उमा भारती ने यहाँ से सांसद और विधायक को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।