पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुख्यमंत्री शिवराज को सुझाव, निकाले हिसाब यात्रा…

भोपाल : शनिवार को सीहोर पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा 215 दिन 215 महीने भाजपा की सरकार है 190 महीने शिवराज सिंह चौहान की सरकार को हो गए, प्रदेश की क्या तस्वीर है किसान का सत्यानाश नौजवानों का सत्यानाश निवेश का सत्यानाश व्यापारियों का सत्यानाश कानून व्यवस्था का सत्यानाश शिक्षा स्वास्थ्य का गौ माता का सत्यानाश यह प्रदेश की तस्वीर है शिवराज सिंह जी विकास यात्रा निकाल रहे है 190 दिन बाद हिसाब यात्रा निकालना चाहिए हिसाब यात्रा निकाले विकास यात्रा नहीं यह विकास यात्रा है।

कमलनाथ का आरोप 

कमलनाथ ने कहा मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखकर प्रदेश का भविष्य उज्जवल रखेंगे मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे भविष्य में बेरोजगार नौजवान हैं यह सबसे बड़ी चुनौती है कृषि क्षेत्र है कृषि क्षेत्र में नियम बनाकर पूरा सिस्टम चेंज करके इसमें सुधार ला सकते हैं पर तब तक निवेश नहीं आएगा मध्यप्रदेश में जब तक निवेश नहीं आएगा जब तक रोजगार के नये मोके नही बनेगे सीहोर में बाजार चलता है किराने की दुकान चलती है तब किसानों की गोद में पैसा होता है आर्थिक गतिविधियां कैसे बनेगी अपने प्रदेश में बड़ा-बड़ा इन्वेस्टमेंट करके मीडिया इवेंट करके क्या जो निवेश लगाना चाहते हैं उनको विश्वास होगा मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश की पहचान क्या है आज मध्यप्रदेश नहीं है भ्रष्टाचार प्रदेश है मध्यप्रदेश कुपोषित मध्यप्रदेश है यह मध्य प्रदेश की पहचान है यह भाजपा नहीं है रोड बनाने के नाम रोजगार लाने के नाम आम जनता को किसानों को परेशान किया जा रहा है एक एक जिले में यही परिस्थिति हैपीसीसी चीफ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुवे प्रदेश भाजपा सरकार को घोटालो की सरकार कहा।

भर्ती घोटाला, परीक्षा में घोटाला पैसे दो और नंबर ले जाओ
अपने 15 महीने की सरकार और शिवराज के 190 महीने की सरकार के काम गिनाते हुवे शिवराज सिंह को खुली चुनोती देते हुवे कहा कि आप मेरे सामने आ जाइये आप ओर जनता के समान आप अपनी 190 महीने की सरकार के काम गिनाइए में 15 महीने की मेरी सरकार के काम गिनाउगा फैसला जनता करेगीविकास यात्रा पर तंज कसते हुवे कहा कि विकास यात्रा में सशकीय संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply