पंडित प्रदीप मिश्रा का अनोखा अंदाज, घुड़सवारी करते आए नजर, देखें…

भोपाल : जाने-माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इन दिनों रुद्राक्ष महोत्सव की वजह से काफी ज्यादा चर्चा और विवाद में बने हुए हैं। दरअसल, रुद्राक्ष महोत्सव में हुई लोगों को असुविधा की वजह से कई लोग उन पर गुस्साए हुए हैं। वहीं कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। जहां एक तरफ लोग अक्सर उनकी तारीफ किया करते थे वहीं अब कुछ लोग उन पर इल्जाम लगा रहे हैं।

घुड़सवारी करते दिखें पंडित प्रदीप मिश्रा

इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह भगवा रंग के वस्त्र में सजे धजे घोड़े पर घुड़सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कई लोगों ने तो काफी पसंद किया है, लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये वीडियो इस विवाद के बीच पसंद नहीं आ रही है। कई लोगों ने सवाल भी उठाना शुरू कर दिए हैं।

पहली बार लोगों ने देखा उनका ये अनोखा अंदाज –

हालांकि ये प्रदीप मिश्रा का अनोखा अंदाज है जिसे आजतक किसी ने भी नहीं देखा है। इस वीडियो को देख ऐसा प्रतीत होता है की प्रदीप मिश्रा को घुड़सवारी करना बहुत पसंद हैं। वह अक्सर अच्छा समय व्यतीत करने करने के लिए घुड़सवारी करते हैं। हालांकि ये उनका पहला वीडियो नहीं है और भी कई वीडियो ऐसे सामने आ चुके हैं। लेकिन अब तक उनके प्रशंसकों ने उन्हें सिर्फ कथा वाचक करते हुए ही देखा है और वह इसी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं।

उनसे मिलने के लिए लोग दूर-दूर से सीहोर आते हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही रुद्राक्ष महोत्सव के लिए लाखों लोग सीहोर पहुंचे लेकिन अधिकतर लोग निराश होकर वापस लौटे हैं ना तो उन्हें रुद्राक्ष मिल पाया है ना ही अच्छी सुविधा। कई लोगों ने तो अपनी जान तक गंवा दी है। वहीं कई लोग अपनों से बिछड़ गए। इन सभी वजहों से इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा विवादों में घिरे हुए हैं।

Leave a Reply