जबलपुर : बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई सालिगराम गर्ग और उसके साथी राजाराम तिवारी को कोर्ट से जमानत मिल गई है , पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आज दोनों को कोर्ट में पेश किया था जहाँ से दोनों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।
न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह (विशेष न्यायाधीश, SC,ST एक्ट) ने दी दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया , आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस द्वारा पेश करने के करीब 4 घंटे के बाद न्यायालय ने सालिगराम गर्ग और साथी राजाराम तिवारी की जमानत 25 – 25 हजार के मुचलके पर मंजूर कर ली ।
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सगे भाई सालिगराम गर्ग ने पिछले दिनों गढ़ा में दलित की शादी में जमकर तांडव मचाया था, सालिगराम गर्ग ने शादी में न केवल लोगों से मारपीट की बल्कि गोली चलाकर दहशत भी फैला दी थी। पुलिस ने सालिगराम गर्ग और राजाराम तिवारी के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 427, 336, 25- 27 आर्म्स एक्ट, एवं 3(1) द, 3(1) ध, 3(2), में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहाँ से दोनों को आज जमानत मिल गई ।