भोपाल : एमपीपीएससी की उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा कार्यक्रम और पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम विज्ञप्ति 16 मार्च को जारी की गई।
1700 रिक्तियों पर भर्ती का विज्ञापन
उच्च शिक्षा विभाग के लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी की परीक्षा सिलेबस बाद में घोषित किए जाने की जानकारी दी गई है। वहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के करीब 1700 रिक्तियों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।
वैज्ञानिक अधिकारी भौतिक के रिजल्ट की घोषणा
वही गृह विभाग वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट और प्राप्तांक जारी कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी भौतिक के रिजल्ट की घोषणा की गई है। इसके लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। वही प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयन सूची और उम्मीदवारों के प्राप्तांक की सूची जारी कर दी गई है। ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते 87 पदों पर ही परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इसके लिए कुल 15 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी।
इनकी उम्मीदवारी निरस्त की घोषणा
वहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्रबंधक निरस्त उम्मीदवारों के अभ्यावेदन का भी निराकरण किया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहायक प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी की गई थी। इसके लिए 28 फरवरी 2023 को पंडित वालों की उम्मीदवारी निरस्त की घोषणा की गई थी। जिनमें से 9 उम्मीदवारों ने आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत किया था और अपने उम्मीदवारी को निरस्त किए जाने के खिलाफ अपील की थी।
इनके अभ्यावेदन हुए अमान्य
हालांकि लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यावेदन का परीक्षण करने के बाद सभी को अमान्य घोषित कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों के अभ्यावेदन को अमान्य घोषित किया गया था। उसमें जूही ताम्रकार ओबीसी के अलावा मुकेश कटारिया, अनुसूचित जाति विनीता नाग, अनुसूचित जाति कपिल वर्मा, ओबीसी ममता देहरिया, अनुसूचित जाति कामना राजपूत, ओबीसी बंसल शामिल हुए सचिन जैन, सामान्य सहित अभिषेक नामदेव, ओबीसी शामिल है।