MP : युवाओं के लिए खुशखबरी, अलग अलग 5700 पदों पर निकली भर्तियां, अप्रैल से पहले करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता…

भोपाल : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग और एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा 5751 अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है, इच्छुक उम्मीदवार MPPSC, MPPEB और MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते है और अन्य जानकारी भी ले सकते है।

MPPGCL भर्ती 2023

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा 35 जिलों में संचालित सहकारी बैंकों में 638 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 10 मार्च 2023 से शुरू हो गई है और ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2023 घोषित की गई है।

  1. कुल पद– 638
  2. पदों का विवरण-कंप्यूटर प्रोग्रामर ,फाइनेंशियल एनालिस्ट, मार्केटिंग ऑफिसर, इंटरनल ऑडिटर, इंटरनल इंस्पेक्टर, ऑफिस सुपरिटेंडेंट, ब्रांच सेक्टर असिस्टेंट, चीफ सुपरवाइजर , सब इंजीनियर, स्टैटिकल ऑफिसर, अकाउंटेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर पद ।
  3. आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए साइट पर क्लिक करें।
  4. आवेदन शुल्क – जनरल, ओबीसी और ईडब्यूएस को 500 और एसी-एसटी को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
  5. योग्यता-उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक / एमसीए / सीए / आईसीडब्ल्यूए / एमबीए / एमकॉम / डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
  6. चयन प्रक्रिया – इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके साथ ही इंटरव्यू के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने समूह-5 के तहत स्टाफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ANM), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी समेत 4852 पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट 29 मार्च है। एप्लिकेशन फॉर्म में संशोधन 3 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। परीक्षा 17 जून 2023 में आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी नीचे दी गई डिटेल्स देख सकते है या आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर सकते है ।

कुल पद- 4852 पद

पदों का विवरण-

  1. स्टाफ नर्स- 131 पद
  2. ANM/मिडवाइफ- 2612 पद
  3. फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 563 पद
  4. असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- 747 पद
  5. लेबोरेटरी असिस्टेंट / तकनीशियन- 378 पद
  6. रेडियोग्राफ़र- 174 पद
  7. ड्रेसर- 155 पद
  8. अन्य विभिन्न पद- 92 पद

आयु सीमा- 18 से 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी

योग्यता- 12वीं पास के साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए। स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा और फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदक के पास फार्मासिस्ट में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

  1. स्टाफ नर्स- उम्मीदवारों को जीव विज्ञान / बीएससी नर्सिंग के साथ 10+2 पास होना चाहिए साथ ही नर्स के रूप में पंजीकृत भी होना चाहिए।
  2. ANM/मिडवाइफ– उम्मीदवारों को बायोलॉजी/मिडवाइफरी कोर्स के साथ 10+2 होना चाहिए।
  3. फार्मासिस्ट ग्रेड 2- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
  4. असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में बायोलॉजी विषय के साथ पास होना चाहिए, साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
  5. लेबोरेटरी असिस्टेंट / तकनीशियन- बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं पास होने के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
  6. रेडियोग्राफ़र- साइंस विषय के साथ 12वीं पास होने के साथ रेडियोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए।
  7. ड्रेसर- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने के साथ ड्रेसर का नॉलेज होना चाहिए।

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क के रुपए में देना होगा।

वेतनमान-अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी तय की गई है।

  1. स्टाफ नर्स- 28700 -91300 रुपये
  2. ANM/मिडवाइफ- 22100 -70000 रुपये
  3. फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 25300 -80500 रुपये
  4. असिस्टेंट वेटरनेरी ऑफिसर- 25300 -80500 रुपये
  5. रेडियोग्राफ़र- 28700 -91300 रुपये
  6. ड्रेसर- 19500 -62000 रुपये

चयन प्रक्रिया- आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।

दो पाली में होगी परीक्षा- परीक्षा की तारीख 17 जून 2023 को दो पालियों में होगी। एडमिट कार्ड की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी जाएगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षा में कुल 100 नबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा पैटर्न- 100 अंकों के पेपर में जनरल नॉलेज और टेक्निकल विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल नॉलेज में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य अभिरूचि के प्रश्न पूछे जाएंगे। जो 25 अंकों का होगा, वहीं टेक्निकल से 75 अंकों के सवाल होंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

MPPSC Recruitment

एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के 80 पदों पर भर्ती निकाली है।वही 181 अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होगी और लास्ट डेट 02 मई 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

  1. कुल पद-80 पद
  2. शैक्षणिक योग्यता-उम्मीदवार को वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के लिए वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  3. आयु सीमा– कैंडिडेट की एज लिमिट की बात करें तो कम से कम 21 से 40 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को छूट दी जाएगी।
  4. वेतन– वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद पर कार्य करने वाले को 15600-39100+5400 ग्रेड पे होगी।
  5. आवेदन की तारीख– वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 10 अप्रैल से 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  6. आवेदन शुल्क– SC/ST/दिव्यांग/OBC (नॉन क्रीमीलेयर) 250/- रुपये, अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 500/- रुपये
  •  कुल पद-181
  • पदों का विवरण-प्रिंसिपल ग्रेड-1, डिप्टी डायरेक्टर व अन्य पद रिक्त पद शामिल हैं।
  • योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा पास और अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
  • उम्र सीमा- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवार को सरकारी नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  • ऐसे होगा चयन- इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • वेतनमान– इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 56,100 रुपये से लेकर 2,06,900 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।

Leave a Reply