भोपाल : सूडान के गृह युद्ध में फँसे भोपाल के युवक जयंत केवलानी की वापसी के लिये कमलनाथ ने विदेशमंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर पहल करने की माँग की, कमलनाथ ने विदेशमंत्री को लिखे पत्र में जल्द से जल्द सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस देश लाने की अपील की है।
गौरतलब है कि की सूडान में इन दिनों गृह युद्ध छिड़ गया है और इस गृहयुद्ध में भोपाल के बैरागढ़ का रहने वाला 23 साल का युवक जयंत केवलानी फंस गया है, जयंत 4 मार्च को सूडान गया था वो वहाँ बिजनेस ट्रिप के लिए गया था उसे 20 अप्रैल को वापस आना था की इसी बीच वहाँ सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच युद्ध छिड़ गया, इस हिंसा की चपेट में जयंत भी आ गया है। जयंत सूडान के जयंत चने और तूअर दाल का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करते हैं। पिता नरेंद्र केवलानी समेत उनका परिवार भोपाल के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में रहता है। करीब डेढ़ महीने पहले वह सूडान की राजधानी खार्तूममें बिजनेस मीटिंग में शामिल होने गए थे। 20 अप्रैल को लौटने वाले थे, तभी 15 अप्रैल को लड़ाई शुरू हो गई और फंस गए। जयंत के परिजनों का उसका हाल सुनकर रो रोकर बुरा हाल है वह बस गुहार लगा रहे ही की सरकार जल्द से जल्द उनके बेटे सहित वहाँ फंसे भारतीयों को वापस ले आए।