राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल हुए PM नरेंद्र मोदी, कुछ ही देर में संबोधित करेंगे कार्यक्रम…

रीवा : देश के पीएम नरेंद्र मोदी रीवा पहुंच चुके हैं। वह जल्द ही एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होने वाले हैं। खास बात ये है कि आज वह 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ करेंगे। प्रधानमंत्री  मोदी सुबह मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।

पीएम मोदी पंचायती राज सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रीवा पहुंच चुके हैं। सीएम शिवराज ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। वह कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं अब कुछ ही देर में कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

पीएम मोदी प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें भी देने वाले हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

सीएम शिवराज ने जनता से अपील कर कहा हम सब संकल्प लेंगे प्रधानमंत्री जी के बताए मार्ग पर चलेंगे और बिजली बचेंगे, प्राकृतिक खेती करेंगे, पानी बचेंगे और स्वच्छता को बरकरार रखेंगे.

Leave a Reply