भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से कलार समाज आहत, पं. धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में की शिकायत…

बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट में बागेश्वरधाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महाराज सहस्त्रबाहु को लेकर अपमानजनक एवं आपत्तिजनक कहे गए शब्दों ने कलार समाज को आक्रोशित कर दिया है। जिसे लेकर बैठक का आयोजन कर विरोध की रणनीति तैयार की गई। साथ ही, इस मामले में अपराध दर्ज करने को लेकर सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा गया है। इससे पहले की बैठक में बागेश्वरधाम पीठाधीश के समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु पर उनके अपमानजनक बयान की घोर निंदा हुई।

समाज के लोगों का कहना है कि, हिन्दुत्व को जगाने का काम करने वाले संतों को किसी भी समाज के इष्टदेव या पूज्यनीय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उनके बयान से समाज के प्रत्येक नागरिक को पीड़ा पहुंची और उनकी भावनाएं आहत हुई है। पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने पूरे समाज को अपमानित किया हैं और अगर आज इसका विरोध नहीं किया गया तो और कोई भी समाज के इष्टदेव का अपमान करेगा।

बता दें कि पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की है। जिसके लिए उनसे माफी मांगने और खेद व्यक्त करने की बात कही गई है। ऐसा नहीं करने पर समाज का प्रत्येक नागरिक सड़कों पर उतरकर उनका विरोध करेगा। साथ ही, आगामी मई माह में आने वाले पं. धीरेन्द्र शास्त्री को समाज के विरोध का भी सामना करना पड़ेगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान अमृतलाल धुवारे, शिवाजी बाविसतले, सूरज दवने, सोहन दवने, नोहरसिंह डोहरे, नीलू पिपलेवार, सुनील जायसवाल, यशवंत पिपलेवार, शिव जायसवाल, महेश डोहरे, अनिल धुवारे, राकेश सेवईवार, केवल सोनेकर, ममता पिपलेवार, मीरा धुवारे, मीरा बिजेवार, छगनलाल बिजेवार, चंद्रकांत पिपलेवार, संतोष जायसवाल, समीर जायसवाल, जयकृष्ण डिंगरु, संजू धुवारे, नरेंद्र धुवारे, राजेन्द्र धुवारे, अभिषेक पिपलेवार, मदन धुवारे, आशीष गढ़पाले, पुरुषोत्तम पालेवार, संतोष पिपलेवार, लालचंद चौरागड़े आशुतोष डहरवाल सहित काफी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply