मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 7 नये जज नियुक्त, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ…

जबलपुर : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को हाल ही में 7 जज मिले हैं, पिछले दिनों ही इनके नियुक्ति के आदेश जारी हुए, आज चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने नवनियुक्त 7 नए जजों को शपथ दिलवाई । यह शपथ ग्रहण समारोह हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ।

एमपी हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, जिसमें से वर्तमान में चीफ जस्टिस को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं। आज हाई कोर्ट में 7 नए जजों को शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हाई कोर्ट जस्टिस भी शामिल हुए।

नए जजों को मिलाकर संख्या 37 हुई 

राष्ट्रपति से सातों जजों के नामों की मंजूरी मिलने के बाद विधि एवं न्यायिक विभाग ने हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए है। मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट में नये जजों की संख्या को मिलाकर अब जजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। आज जिन सात जजों ने शपथ ली है उनके नाम हैं रुपेश चंद्र वशर्ने, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगावंकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हृदेश और अरविंद कुमार सिंह।

Leave a Reply