बेंगलुरु : कर्नाटक की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को देश का ग्रोथ इंजन बनाना है। पीएम मोदी चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित कर रहे थे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आतंक से पुराना रिश्ता रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर कांग्रेस की हमदर्दी का जिक्र भी किया।
उन्होंने कहा कि, ‘कर्नाटक की जनता को कांग्रेस और जेडीएस से सावधान रहना है। ये दोनों ही अपनी करतूतों से एक ही दल हैं। कांग्रेस और जेडीएस को किसानों और आपके बच्चों की चिंता नहीं है। ये दोनों ही दल समाज को बांटने का काम करते हैं।’ मोदी ने कहा कि कर्नाटक में फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बन रही है। पीएम ने कहा कि कर्नाटक की जनता का फैसला साफ है। जनता ने यह मन बना लिया है कि पूर्ण बहुमत से बीजेपी को जिताकर कर्नाटक में सरकार बनानी है।
कांग्रेस का इतिहास आतंक का
पीएम मोदी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। मोदी ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है। कांग्रेस की वारंटी और विश्वसनीयता खो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है।