पहले श्रीराम को ताले में किया बंद… अब बजरंग बली को कैद करना चाहते हैं, PM मोदी का कांग्रेस पर वार…

बेंगलुरु : कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने हमला बोला है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने की बात कही है। जिस पर पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग बजरंग बली को कैद करना चाहते हैं। अब कांग्रेस को बजरंग बली से भी दिक्कत हो रही है। मोदी ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

बजरंग दल पर बैन को लेकर बोले CM सरमा

कर्नाटक के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सवाल खड़े किए। घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन के दावे पर सरमा ने कहा कि केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग से गठबंधन किया। पहले इन लोगों ने पीएफआई पर बैन की बात क्यों नहीं की? कांग्रेस ने पीएफआई नेताओं के केस वापस क्यों लिए। अब ये लोग बजरंग दल पर बैन की बात कर रहे हैं। सरमा ने कहा कि यह घोषणा पत्र एक सेकुलर पार्टी का नहीं हो सकता है। कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का यह घोषणा पत्र तो पीएफआई के घोषणा पत्र जैसा है

Leave a Reply