ऑस्कर्स के अवॉर्ड शो के दौरान स्टेज पर कुछ ऐसा होता हुआ नजर आया, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। जब वो घटना दुनिया के सामने आई तो सभी लोग हैरान रह गए। ऑस्कर्स अवॉर्ड शो के वक्त हॉलीवुड के फेमस एक्टर विल स्मिथ जब सेरेमनी से उठे औऱ उन्होंने स्टेज पर मौजूद कॉमेडियन क्रिस रॉक को तमाचा मारा तो उस वक्त सेरेमनी में मौजूद सभी लोग दंग रहे गए। इतना ही नहीं इंटरनेट पर भी ये खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। वैसे ऐसा हॉलीवुड में इस तरह की कोई घटना होना अपने आप में हैरानी वाली बात है, लेकिन भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड से जुड़े कुछ ऐसे सितारे मौजूद हैं, जिनके साथ ये हादसा हुआ या फिर वो तामचा जड़ने का काम कर चुके हैं। चलिए हम एक-एक करके उनके बारे में आपको बताते हैं।
विल स्मिथ के तमाचे से चौंक उठे लोग
ऑस्कर्स अवॉर्ड फंक्शन में डॉल्बी थिएटर में बैठे सभी हॉलीवुड स्टार्स अभी ये समझने की कोशिश कर ही रहे थे कि अभी कुछ सेकंड्स पहले मुस्कुराते विल स्मिथ को ये क्या हुआ। तभी, विल वापिस अपनी सीट पर बैठे और क्रिस पर जोर से चिल्लाए, ‘मेरी वाइफ का नाम अपनी ज़ुबान पर मत लाना।’ और पूरा हॉल सन्न रह गया।
सुशांत सिंह राजपूत
एक पार्टी में अंकिता लोखंडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को थप्पड़ मार दिया था क्योंकि वह बाकी लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर रहे थे।
अभिनव कोहली
श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने उनके दूसरे पति अभिनव कोहली को पुलिस के सामने थप्पड़ मार दिया था।
बिपाशा बासू
2001 में करीना कपूर खान और बिपाशा बासू के बीच जबरदस्त तरीके से कैट फाइट हुई थी। करीना ने बिपाशा को ‘काली बिली’ तक कह दिया था और उन्हें थप्पड़ भी मारा था।
गौहर खान
2014 में गौहर खान को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था, जब वह एक रियलिटी शो की शूटिंग कर रही थी। बाद में उस व्यक्ति पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उस आदमी ने गौहर को छोटे कपड़ों और उसके डांस नंबर के लिए मारा था।
अमृता राव
‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग के दौरान ईशा देओल ने अपनी को स्टार अमृता राव को थप्पड़ मारा था। रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता के ईशा पर कमेंट करने के बाद एक्ट्रेसेस के बीच कुछ गलत हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया था, ‘हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था। पैकअप के एक दिन बाद, उसने मेरे निर्देशक इंद्र कुमार और मेरे कैमरामैन के सामने मुझे गालियां दीं और मुझे लगा कि यह बिल्कुल गलत है। अपने स्वाभिमान और मर्यादा की रक्षा के लिए मैंने उस वक्त गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया था। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैं सिर्फ अपने और अपनी गरिमा के लिए उस वक्त खड़ी हुई थी।
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर को उनकी एक्स पत्नी जेनिफर विंगेट ने उनके टीवी शो के सेट पर थप्पड़ मारा था। जेनिफर को करण के अफेयर के बारे में पता चला और वह पूरी क्रू के सामने टूट गई।
राखी सावंत
राखी सावंत के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी को उन्होंने जोरदार थप्पड़ मारा था।