मेष
राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर कर रहे मंगल का प्रभाव आपको बेहतरीन सफलता दिलाएगा। कार्य व्यापार में उन्नति तो होगी ही आय के साधन बढ़ेंगे। नौकरी में भी नए अनुबंध प्राप्ति के अवसर आएंगे। किसी भी तरह के परिवर्तन का प्रयास कर रहे हों तो अवसर अच्छा है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। शासनसत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय बेहद अनुकूल रहेगा।
वृषभ
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव ला सकता है। नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी भी तरह के प्रशासनिक क्षेत्र में सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो अवसर बेहतर है विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा सावधानी पूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें और यात्रा में सामान चोरी होने से भी बचाएं।
वृषभ
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव ला सकता है। नौकरी में पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी भी तरह के प्रशासनिक क्षेत्र में सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो अवसर बेहतर है विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा सावधानी पूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें और यात्रा में सामान चोरी होने से भी बचाएं।
कर्क
राशि से अष्टम आयुभाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा । उतार-चढ़ाव की अधिकता रहेगी । स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में भी झगड़े विवाद से बचें । बेहतर रहेगा कि कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। इन सबके बावजूद आयके साधन बढ़ते रहेंगे आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें।
सिंह
राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा। कार्य व्यापार में उन्नति तो होगी ही,कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो या नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो भी ग्रह गोचर अनकूल रहेगा। शादी विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब हो सकता है। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें । केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभाग में प्रशिक्षित कार्य संपन्न होंगे। किसीभी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो समय अनुकूल रहेगा।
कन्या
राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है किंतु इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। कार्य व्यापार में उन्नति होगी। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। अपनी योजनाएं गोपनीय रखे आगे बढ़ें।
तुला
राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव सामान्य ही रहेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करेंगे। रचनात्मक कार्यों में अधिक सफल रहेंगे,सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और कार्य व्यापार में भी उन्नति होगी। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। बात अलगाव तक भी बढ़ सकती है। संतान संबंधी चिंता बढ़ने के योग किंतु नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।
बृश्चिक
राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवा सकता है। अच्छे समाचार प्राप्ति के बाद भी किसी न किसी तरह से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है। मकान वाहन का क्रय भी कर सकते हैं। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।
धनु
राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा। अपनी ऊर्जाशक्ति के बल पर आप कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। अपनी रणनीतियां तथा योजनाएं गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। परिवार में छोटे भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें धर्म और अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ेगा। यात्रा देशाटनका लाभ मिलेगा। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि के संकेत।
मकर
राशि से द्वितीय धनभाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिला सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और कटुभाषा का प्रयोग करने से बचें। आकस्मिक धन प्राप्ति का योग बनेगा। दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी।
कुंभ
राशि में गोचर करते हुए मंगल आपको ऊर्जावान कर देंगे। आय के साधन बढ़ेंगे और आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। समाज में आपका वर्चस्व, पद और जिम्मेदारियां दोनों बढ़ेंगी। अपने अदम्य साहस के बलपर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित करने में सफल रहेंगे। किसी भी तरह की सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना भी सफल रहेगा ।
मीन
राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव सामान्य ही रहेगा। कार्यक्षेत्र की दृष्टि से उतार-चढ़ाव की अधिकता रहेगी। अत्यधिक भागदौड़ के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है किंतु जमीन जायदाद के क्रय का योग भी बन रहा है। किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर मिलने में संदेह रहेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।