कर्नाटक : सिद्धारमैया संभालेंगे मुख्यमंत्री पद की कुर्सी, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम, 20 मई को शपथ ग्रहण…

कर्नाटक : कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस से मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात को लेकर लगातार खींचतान चल रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री का पद सिद्धारमैया को ही दिया जाएगा और डी के शिवकुमार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक लंबी चर्चा के बाद सरकार गठन के लिए आम सहमति पर पहुंचे। 20 मई को बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाने वाला है।

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री

सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई जा सके इसके लिए आज विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया है। इसके बाद राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इसके पहले सीएम पद के दो प्रबल दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए देखा गया था।

बुधवार को डीके शिव कुमार को सुरजेवाला के आवास पर मुलाकात करते हुए देखा गया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के आवास पर सुरजेवाला और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चर्चा की थी। सिद्धारमैया को भी रात में वेणुगोपाल के आवास पर पर बातचीत करने के लिए जाते हुए देखा गया था।

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट है जिनमें से 135 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है 66 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। वहीं जेडीएस सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई है। 13 मई को चुनाव के नतीजे सामने आए थे और इसके बाद से ही यह चर्चा चल रही है कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसे सीएम का पद दिया जाएगा।

कराई गई वोटिंग

सीएम चुनने के लिए बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी तब यहां सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सीएम पद का दावेदार चुनने का अधिकार दिया था।

इसके बाद विधायकों की राय जानने के लिए पार्टी के तीन पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बाबरिया और जितेंद्र सिंह बेंगलुरु पहुंचे थे। इन नेताओं ने विधायकों की राय जानने के लिए गुप्त रूप से मतदान भी करवाया था। इन सभी प्रोसेस के बाद अब तय हो चुका है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे और डी के शिवकुमार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। हालांकि, जब तक अंतिम फैसला सामने नहीं आता तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

Leave a Reply