भोपाल : अनूपपुर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के जिला महामंत्री अखिलेश कुमार द्विवेदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने पार्टी में चापलूसी और धन को तवज्जो दिए जाने का आरोप लगाया है। उनके इस्तीफे की जिला अध्यक्ष ने पुष्टि कर दी है।
दो दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अनूपपुर जिले के प्रवास पर थे। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात की और इसके साथ ही पार्टी को संगठित करने और मजबूत करने का मंत्र भी दिया। लेकिन इस दौरान उनकी एक बैठक से पार्टी के जिला मंत्री अखिलेश कुमार द्विवेदी नदारद दिखे। वजह पूछने पर कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला, लेकिन वीडी शर्मा के अनूपपुर से जाते ही अखिलेश कुमार द्विवेदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का खत जिला अध्यक्ष को भेज दिया। अपने पत्र में द्विवेदी ने पार्टी पर खुलकर आरोप लगाए और कहा कि अब पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का तिरस्कार और अपमान हो रहा है और उसकी जगह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धन और चापलूसी को तवज्जो दी जा रही है। अखिलेश कुमार द्विवेदी ने अपने इस्तीफे में क्या लिखा, आइए जानें-
“प्रति,
श्री वी.डी. शर्मा जी.
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश
विषय-
भारतीय जनता पार्टी के समस्त दायित्व व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के संबंध में।
मान्यवर,
विषयांतर्गत लेख है कि मैं अखिलेश कुमार द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी में बाल्य काल से बूथ में चुनाव अभिकर्ता से लेकर जिला महामंत्री के साथ-साथ पार्टी के द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का प्रयास किया हूँ। मैंने सदैव पार्टी को अपने परिवार एवं अपने व्यवसाय के ऊपर प्राथमिकता दिया है, किन्तु आज भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश से लेकर जिला तक पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार व अपमानित करने का क्रम लगातार चल रहा है। आज पार्टी में निष्ठा और कार्य का स्थान ए. व्ही. बी. पी. का प्रमाण पत्र. चापलूसी एवं धन का होना ने ले लिया है। आज पार्टी में रहने के लिये उपरोक्त गुणों का होना आवश्यक हैं। चाहे उनके द्वारा कितनी ही बार पार्टी से विश्वासघात क्यों न किया गया हो, उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा एवं उनकी बात सुनी जाएगी। इस सब में मैं अपने आप को असहज महसूस करता हूँ।
अतः उपरोक्त कारणों से मैं भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक, जिला महामंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूँ। मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ अपने शुभचिंतको, मित्रों को आज तक पार्टी के कार्यों मेरा सहयोग करने के लिये धन्यवाद देता हूँ। धन्यवाद!
(अखिलेश कुमार द्विवेदी)
प्रतिलिपि-
1.
श्री रामदास पुरी.
जिला अध्यक्ष, भाजपा
जिला अनूपपुर (म०प्र०)”
विधानसभा चुनाव में अब केवल 6 माह का समय शेष बचा है और ऐसे समय में पार्टी से किसी भी कार्यकर्ता का टूटना पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अब द्विवेदी के जाने की भरपाई बीजेपी कैसे करेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।